एक किशोर को प्यार करने पर तालिबानी सजा दी गई है. मोहब्बत के दुश्मनों ने किशोर को बिजली के खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके बाद पुलिस हरकत में आई है. चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुलिस एक आरोपी की तलाश कर रही है.
जौनपुर में मीरगंज थाना क्षेत्र के तिलौरा बाजार में खुलेआम बर्बरता देखने को मिली है. मीरगंज थाना क्षेत्र के बंधवा बाजार निवासी एक किशोर का प्रेम तिलौरा बाजार की एक लड़की से चल रहा था. बताया जाता है की 28 जून को किशोर अपनी प्रेमिका किशोरी के साथ कही घूमने जा रहा था. इसकी जानकारी लड़की के परिजनों को हो गई. परिजनों ने गांव के लोगों के साथ मिलकर किशोर को पकड़ लिया और घर पर लाकर उसे बिजली के खंभे में बांधकर पीटना शुरु कर दिया. देखते ही देखते गांव के लोग भी जुट गए. किशोर को पीटने लगे.
इसे भी पढ़ें – दो युवतियों को एक-दूजे से हुई मोहब्बत, चुपके से कर रही थीं ये काम, अचानक पहुंचे घरवाले, फिर…
बेरहमी से की गयी पिटाई से किशोर घायल हो गया. लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह परिवार के लोगों को शांत कराया. किशोर वहां से अपने घर गया. लेकिन पुलिस से इसकी शिकायत नहीं की. पिटाई का वीडियो वायरल हो गया. इसकी जानकारी होते ही किशोर के पिता सत्य प्रकाश ने मछलीशहर कोतवाली में चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक