सुनील जोशी, अलीराजपुर. मध्य प्रदेश के अलीराजपुर से एक क्रूरता की हदें पार कर देने वाला मामला सामने आया है. जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखकर आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दबंग एक युवक को रस्सियों से बांधकर उसे तालिबानी सजा दे रहा है. इधर, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
ऑपरेशन शिकंजा: नशे के सौदागरों पर पुलिस का बड़ा प्रहार, नशीली दवाओं के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार
दरसअल, पूरा मामला जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम देलवानी में गांव का है. जहां दबंगों ने किराना दुकान से महज 100 रुपए चोरी करने के शक में एक युवक को तालिबानी सजा दे डाली. युवक के हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए और उसकी पिटाई की. इधर, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया कर लिया. जिन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
सावधान: CID ऑफिसर बनकर महिला से लाखों की ठगी, 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
पुलिस के अनुसार नानपुर के ग्राम देलवानी के आम फलिया में गुरुवार को युवक ग्राम की एक किराना दुकान पर गया था. दुकान पर किसी के न होने से वह वापस लौटकर जाने लगा. यह देख आरोपी देवी सिंह, मगन व मुकाम ने उस पर दुकान से 100 रुपए चोरी कर ले जाने का शक जताया.
वहीं तीनों आरोपियों ने पीड़ित युवक का हाथ-पैर रस्सी से बांध दिया और रस्सी से ही उसे बुरी तरह पीटने लगे. जहां खड़े ग्रामीण तमाशबीन होकर देखते रहे. किसी ने भी पीड़ित को बचाने की कोशिश नहीं की. हालांकि युवक पिटाई के दौरान मदद की गुहार लगाता रहा लेकिन लोग सिर्फ वीडियो बनाते रहे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक