कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर में भीषण गर्मी और 44 डिग्री सेंटीग्रेड में तालिबानी सजा दिए जाने का मामला सामने आया है। जहां चोरी के शक में एक युवक का हाथ-पैर बांधकर पहले तो बेसुध होते पीटा गया। इतने पर भी मन नहीं भरा तो आंखों पर पट्टी बांधकर तपती और जलती सड़क पर घसीटा गया और लात-घूसों से मारपीट की गई। इतना ही नहीं जब युवक के मुंह से झाग निकलने लगा और वह मारपीट से बेसुध हो गया तो उसे एक बंद दुकान की शटर से बांधकर भीषण गर्मी के बीच पड़ा छोड़ दिया गया।

घटना बीते कुछ दिन पहले इंदरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत फालका बाजार की बताई जा रही है। वायरल वीडियो में यह भी देखा जा रहा है कि जब चोरी के शक में युवक की मारपीट की जा रही थी, उस दौरान भीड़ भी तमाशबीन बनी रही। हालांकि वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस के संज्ञान में आया है।

एडिशनल एसपी मृगाखि डेका का कहना है कि वीडियो के आधार पर पीड़ित युवक जिस पर साइकिल चोरी का शक जाहिर किया गया है साथ ही मारपीट करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। इस मामले में कानून को हाथ में लेने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा सके। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद मानव अधिकार आयोग द्वारा भी संज्ञान लेने की बात कुछ कर रहे हैं।

इधर शहर में पड़ाव पुल के नीचे जुआरियों में दे दनादन हो गया। खुलेआम चल रहे जुए में हार-जीत के बाद जुआरी आपस में भिड़ गए। बताया जाता है कि पड़ाव पुल के नीचे जुआरियों का अड्डा है, जहां हार-जीत के बाद रुपयों के लेनदेन को लेकर दो लोगों में जमकर हाथापाई हो गई। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus