बीडी शर्मा, दमोह। अजब गजब मध्यप्रदेश में एकबार फिर गजब कारनामा सामने आया है। यह कारनामा किसी सिरफिरे ने नहीं बल्कि ग्राम पंचायत के लोगों ने किया है। पंचायत ने तालिबानी सजा के तहत पैर धुलवाया और फिर उसी पानी को पीने की सजा दी गई। मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
फोटो में जूते की माला पहन कर दिखाया गया
दरअसल दमोह जिले के सतरिया गांव के एक युवक पुरुषोत्तम कुशवाहा ने वहां के अंजू पांडे फोटो ए आई से बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड की थी, जिसमें उन्हें जूते की माला पहन कर दिखाया गया था। फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो गांव के लोग भड़क गए। सभी समाज के लोग इकट्ठे हुए और आरोपी पुरुषोत्तम कुशवाहा को एक तालिबानी सजा सुनाई गई। सजा में पुरुषोत्तम को अंजू पांडे के पैरों को पानी से धोकर उस पानी को पीना था।
सार्वजनिक रूप से माफी मांगी
पूरा गांव इकट्ठा हुआ और फिर इस प्रक्रिया का वीडियो बनाया गया जिसमें पुरुषोत्तम कुशवाहा ने सभी के सामने अंजू पांडे के पैर धोए और फिर उसी पानी को पिया साथ ही सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी। जब यह वायरल हुआ तब खुद पुरुषोत्तम कुशवाहा ने एक और वीडियो वायरल किया जिसमें अंजू पांडे को अपना गुरु और खुद को शिष्य बताकर मामले में किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं करने की अपील की है। यह वीडियो भी वायरल हुआ है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें