रायपुर. कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया बस्तर के बाद मैदानी इलाकों में फोकस कर रहे हैं. 1 नवंबर से 4 नवंबर तक छत्तीसगढ़ के दौरे में पीएल पुनिया मुंगेली, बेमेतरा और कवर्धा जाएंगे. यहां वे दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. मुलाकात का ये सिलसिला लगातार जारी रहेगा.

पुनिया 1 नवंबर को नई दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे. 2 नवंबर को वे रायपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा के बाद वे मुंगेली के लिए प्रस्थान करेंगे. वे मुंगेली में जन अधिकार सभा को संबोधित करने के बाद बेमेतरा चले जाएंगे. यहां वो कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. 3 नवंबर को पुनिया बेमेतरा सर्किट हाऊस में नवागढ़, साजा, बेमेतारा विधानसभा के कार्यकर्ताओं से भेंट करके विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायज़ा लेंगे.

इसके बाद  वे कवर्धा के लिए प्रस्थान  यहां वे कांग्रेसजनों से भेंट करके सहसपुर लोहारा के लिए प्रस्थान करेंगे. जहां एक सभा में शामिल होंगे. इसके बाद वे शाम को रायपुर लौट आएंगे. 4 नवंबर को वे सुबह दिल्ली लौट जाएंगे.