प्राइम वीडियो ने अपनी अपकमिंग हिंदी ओरिजिनल कॉमेडी-ड्रामा सीरीज ‘डू यू वाना पार्टनर’ (Do You Wanna Partner) का ट्रेलर जारी कर दिया है. इस सीरीज में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और डायना पेंटी (Diana Penty) मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी. भारत सहित दुनिया के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 12 सितंबर को सिर्फ प्राइम वीडियो पर स्ट्रिम किया जाएगा.

बता दें कि वेब सीरीज ‘डू यू वाना पार्टनर’ (Do You Wanna Partner) में तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और डायना पेंटी (Diana Penty) के अलावा जावेद जाफरी, नकुल मेहता, श्वेता तिवारी, नीरज काबी, सूफी मोतीवाला और रणविजय सिंहा भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे. यह सीरीज धर्मैटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित है, जिसके निर्माता करण जौहर, अदार पूनावाला और अपूर्व मेहता हैं. जबकि शोमेन मिश्रा और अर्चित कुमार एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर हैं. इस सीरीज़ का निर्देशन कॉलिन डी’कुन्हा और अर्चित कुमार ने किया है. पटकथा नंदिनी गुप्ता, आर्ष वोरा और मिथुन गांगोपाध्याय ने लिखी है, जबकि इसकी रचना मिथुन गांगोपाध्याय और निशांत नायक ने की है.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

वेब सीरीज ‘डू यू वाना पार्टनर’ (Do You Wanna Partner) का ट्रेलर एक जोशीली धुन के साथ शुरू होता है, जो हमें दो जिगरी दोस्तों – शिखा (तमन्ना भाटिया) और अनाहिता (डायना पेंटी) की जिंदगी की झलक दिखाता है. ये दोनों दोस्त अपना खुद का क्राफ्ट बीयर ब्रांड लॉन्च करने के एक दमदार आइडिया के साथ स्टार्ट-अप की दुनिया में कदम रखती हैं. इसके बाद शुरू होती है एक मजेदार और हाई-एनर्जी सफर, जिसमें बीयर के दिग्गजों, माफिया और ऐसे-ऐसे ‘जुगाड़’ सामने आते हैं, जिनकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी. लेकिन सवाल यह है – क्या वे यह धारणा तोड़ पाएंगी कि महिलाएं बीयर नहीं बना सकतीं? क्या वे अपने खुद के बुने हुए जाल से निकल पाएंगी? या उनका सपना पूरा होने से पहले ही टूट जाएगा?“

बता दें कि एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने कहा- “यह दोस्ती, संघर्ष और सबसे अजीबोगरीब विचारों को हक़ीक़त में बदलने के साहस का जश्न है. मेरे लिए शिखा का किरदार निभाना और इस शानदार कलाकारों व टीम के साथ काम करना एक बदलाव लाने वाला अनुभव रहा है. मैं प्राइम वीडियो के साथ दोबारा जुड़कर बेहद उत्साहित हूँ, और मुझे इंतज़ार है कि दुनिया भर के दर्शक हमारे साथ इस रोमांचक, साहसी और जोश से भरी यात्रा का हिस्सा बनें. जब मैंने पहली बार डू यू वाना पार्टनर की कहानी सुनी, तो मुझे दोनों मुख्य महिला किरदारों के बीच की सच्ची केमिस्ट्री ने सबसे ज़्यादा आकर्षित किया – ऐसा कुछ जो हमें स्क्रीन पर बहुत कम और इतनी गहराई से देखने को मिलता है. यह शो सिर्फ़ उद्यमिता की यात्रा को ही नहीं दिखाता, बल्कि सहयोग और महिला दोस्ती के जादू को भी बहुत ख़ूबसूरती से पेश करता है, जिससे यह बेहद प्रासंगिक बन जाता है.”

Read More – Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …

वहीं, डायना पेंटी (Diana Penty) ने कहा- “अनाहिता का किरदार निभाना – एक ऐसी महिला जो अपने सपनों को साकार करने के लिए पूरे धैर्य और हिम्मत के साथ आगे बढ़ती है, अपनी सबसे अच्छी दोस्त का साथ निभाती है और उद्यमिता की राह में आने वाली तमाम चुनौतियों का सामना करती है, मेरे लिए रोमांचक और सशक्त अनुभव रहा है. यह सीरीज वास्तव में प्रेम और जुनून से बनी है, जिसे एक शानदार कलाकारों और क्रू ने जीवंत किया है. मुझे इंतजार है कि दुनिया भर के दर्शक इस कहानी को देखें, जो सिर्फ़ व्यावसायिक साझेदारी ही नहीं बल्कि दोस्ती के अटूट बंधन का भी उत्सव मनाती है. सीरीज का निर्देशन करना मेरे लिए एक रोमांचक और रचनात्मक सफ़र रहा है. एक फिल्म निर्माता के रूप में, जो बात मुझे सबसे ज़्यादा आकर्षित करती है, वह यह है कि यह कहानी किस तरह महिला मित्रता और उद्यमिता की भावना का उत्सव मनाती है, और दो सहेलियों की ऐसी दास्तान को जीवंत करती है जो सामाजिक मान्यताओं को चुनौती देकर अपनी अनोखी राह खुद बनाती हैं.”