एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और राशा थडानी (Rasha Thadani) इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. दोनों काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों की दोस्ती की खूब चर्चा हो रही है. हाल ही में तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और राशा थडानी (Rasha Thadani) को एक डिनर डेट में साथ देखा गया है. इस दौरान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दें कि तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और राशा थडानी (Rasha Thadani) एक साथ ‘गर्ल्स ओनली- डिनर डेट’ पर गई थीं. दोनों को साथ में एक रेस्टोरेंट से बाहर आते देखा गया है. उन्होंने पैपराजी के सामने खूब पोज दिया है. दोनों का एक वीडियो सामने आया है. जिसपर फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

एक फैन का कमेंट- नोरा फतेही को टक्कर दे रहीं राशा

एक फैन ने लिखा कि राशा, नोरा फतेही को कड़ी टक्कर दे रही हैं. एक फैन का कमेंट हैं, ‘तमन्ना और राशा दोनों ही कितनी स्टनिंग लग रही हैं.’ एक अन्य फैन ने लिखा, ‘राशा की दूसरी मॉम तमन्ना.’ तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और राशा थडानी (Rasha Thadani) को पिछले साल क्रिसमस पर भी एक साथ डिनर देखा गया था. इससे पहले नवंबर 2024 में तमन्ना ने एक पार्टी रखी थी, जिसमें काजल अग्रवाल और डायना पेंटी के अलावा राशा भी नजर आई थीं.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

तमन्ना को गोद ली हुई मां बताती हैं राशा थडानी, ऐसा है बॉन्ड

बता दें कि राशा थडानी (Rasha Thadani), तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और विजय वर्मा (Vijay Verma) को अपने अडॉप्टेड पैरेंट्स बुलाती हैं. यानी तमन्ना को राशा अपनी मां मानती हैं. तमन्ना भी राशा पर खूब प्यार लुटाती हैं. यहां तक कि राशा की डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ की स्क्रीनिंग के दौरान वह पपारजी से पूछती रहीं कि उन्हें राशा का ‘ऊई अम्मा’ गाना कैसा लगा. वहीं, जब एक इंटरव्यू में राशा थडानी से पूछा गया था कि वह तम्नना को क्या हैशटैग देना चाहेंगी, तो उन्होंने कहा था- adopted mom राशा ने फिर मजाक करते हुए कहा था कि तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और उनके बॉयफ्रेंड विजय वर्मा (Vijay Verma) ने उन्हें गोद लिया है.