बाहुबली फ्रैंचाइजी की फिल्म ‘बाहुबली द एपिक’ (Baahubali: The Epic) में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) के मशहूर प्रेम गीत को शामिल नहीं किया गया है. इसके लेकर अब यूजर्स सवाल उठाया रहे हैं. वहीं, अब इसे लेकर फिल्म के निर्माता एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

फिल्म से कई दृश्य हटाए गए

बता दें कि प्रभास (Prabhas) और राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) के साथ एक प्रमोशनल चैट में बात करते हुए एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने कहा, ‘दोनों भागों को मिलाकर फिल्म की अवधि लगभग पांच घंटे 27 मिनट की होती है. हालांकि, मौजूदा वर्जन तीन घंटे 43 मिनट का है. हटाए गए प्रमुख हिस्सों में कई गाने शामिल हैं. युद्ध वाले एपिसोड के कई दृश्य भी काटे गए हैं.’

Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …

एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने आगे कहा, ‘बाहुबली का हर दृश्य अहम है, लेकिन हम चाहते थे कि नया संस्करण पूरी तरह से कहानी पर आधारित हो. पहला कट लगभग चार घंटे दस मिनट लंबा था. हमने अलग-अलग पृष्ठभूमि के सिनेमाई और गैर-सिनेमाई दर्शकों के लिए एक विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की, उनकी प्रतिक्रिया ली और फिर इसे घटाकर तीन घंटे 43 मिनट कर दिया.’

Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …

बाहुबली द एपिक के बारे में

बता दें कि एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म ‘बाहुबली द एपिक’ (Baahubali: The Epic) शुक्रावार को रिलीज हुई है. यह तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज की गई है. इस फिल्म में प्रभास (Prabhas), राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati), अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) और तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म न केवल भारत में, बल्कि दुनिया भर के 1150 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.