बेटियों का माँ-बाप से रिश्ता बहुत ही अनोखा और खास होता है। बेटियों के लिए मां-बाप का आंचल दुनिया का सबसे सुरक्षित जगह माना जाता है, जहां वो आराम और सुकून के साथ पूरा जीवन व्यतीत कर सकतीं हैं। जहां माँ और बेटियों का रिश्ता भावनाओं से भरा होता है। यह देखभाल और उम्मीद और दर्द से भरा होता है और इतना प्यार होता है कि इसे सहना लगभग मुश्किल होता है। माँ बेटी की पहली सहयोगी होती है। वह बेटी के जन्म के दिन से ही उनकी असुरक्षाओं को दूर करती है साथ ही उनकी आँसू पोंछती है। वहीं एक पिता अपनी बेटी की न केवल उनकी रक्षा करते हैं, बल्कि उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित और सशक्त भी बनाते हैं। हालांकि यही रक्षक मां-बाप, जब अपनी बेटी के लिए भक्षक बन जाए तो यो यह सवाल उठना लाजिमी है कि- ‘हैवान’ मम्मी-पापाः नाबालिग बेटी को वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेला, सेक्स के दौरान बनाते थे उसका गंदा Video, इस बच्ची की कहानी आपको रुलाएगी, आपसे सवाल करेगी- बेटियां मां-बाप के ‘आंचल’ में भी नहीं तो फिर कहां सुरक्षित (सेफ) होंगी?
मां-बाप के रक्षक से भक्षक बनने का मामला भारत के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु (Tamil Nadu) की राजधानी चेन्नई (Chennai) से आया है। यहां एक मां-बाप पैसे के लालच में इतना नीचे गिर गए कि अपनी ही नाबालिग बेटी के लिए ‘हैवान’ मम्मी-पापा बन गए। जी हां… यहां एक दंपति ने पहले तो अपनी नाबालिग बेटी को वेश्यावृत्ति (Prostitution) के धंधे में धेकला। उसके बाद उसे अपने सामने दूसरे पुरुषों के साथ शारीरिक संबंध (Physical relationship) (सेक्स) करने के लिए मजबूर किया। इतना ही नहीं, हैवान मां-बाप ने बेटी का सेक्स (sex) करने का गंदा वीडियो बनाते और उसे इंटरनेट (Porn Site) पर अपलोड करते थे। साथ ही अन्य नाबालिग लड़कियों के साथ ही यही कृत्य करते थे। पुलिस ने दंपति को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि ज्यादातर वीडियो लड़कियों की सहमति के बिना किसी छिपे हुए कैमरे से शूट किए गए थे। ऐसे में आगे की जांच में पता चला कि व्यवसायी और उसकी पत्नी ने अपनी बेटी को भी वेश्यावृत्ति में धकेल दिया था और अन्य लड़कियों के साथ उसका वीडियो बनाया था।
MUDA मामले में कर्नाटक CM सिद्धारमैया के खिलाफ ED का बड़ा एक्शन, 300 करोड़ रुपये की 142 संपत्ति जब्त
चेन्नई पुलिस ने जोड़े को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर POCSO अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किए जाने के बाद जोड़े को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। नाबालिग लड़की को एक सरकारी देखभाल केंद्र में रखा गया है, जहां उसे आघात के लिए परामर्श और अन्य आवश्यक सहायता दी गई है। आरोपी दंपत्ति के मोबाइल फोन और अन्य सामान जब्त कर फोरेंसिक लैब भेज दिया है।
इस तरह गिरफ्त में आए दंपति
दरअसल पोर्न साइट (Porn Site) पर लगातार तमिलनाडु की नाबालिग बच्चियों के वीडियो अपलोड हो रहे थे। इसकी जानकारी बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) को मिली। इसके बाद बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) ने पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस वीडियो की जांच के दौरान एक जोड़े का पता लगाया। पुख्ता सबूत मिलने के बाद पुलिस ने एक आरोपी का मोबाइल फोन जब्त किया। उसके मोबाइल की जब जांच की गई तो उसमें नाबालिग लड़कियों की कई अश्लील वीडियो क्लिप थीं। इसके बाद पुलिस दंपति तक पहुंची।
मुंबई में भी आया था इस तरह का मामला
बता दें कि हाल ही में कुछ दिनों पहले ऐसा मामला मुंबई से आया था, जहां मुंबई की एक विशेष अदालत ने अपनी नाबालिग बेटी को वेश्यावृत्ति में धकेलने के आरोप में एक महिला को नौ साल जेल की सजा सुनाई थी। अदालत ने महिला को आईपीसी की तस्करी के आरोपों और अनैतिक तस्करी (रोकथाम) अधिनियम के तहत अपनी बेटी को वेश्यावृत्ति में धकेल कर उसकी कमाई पर जीवन यापन करने के आरोप में दोषी ठहराया था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक