परिसीमन पर तमिलनाडु (Tamil Nadu) के CM एम के स्टालिन (M K Stalin) का विरोध के स्वर तेज हो गए हैं, पिछले कुछ दिनों में उनके कई बयान सामने आए हैं. इस मुद्दे पर CM लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. अब उन्होंने नए अंदाज में विरोध किया है. एक शादी समारोह के दौरान उन्होंने परिसीमन (Delimitation) पर तंज कसते हुए वर-वधु को जल्दी बच्चे पैदा करने की सलाह दे डाली, जिससे तमिलनाडु के परिसीमन का लाभ मिल सके. 

माधबी बुच पर FIR मामले में सुनवाई कल, सेबी ने ACB के आदेश को बॉम्बे हाईकोर्ट में दी चुनौती

तमिलनाडु के नागपट्टिनम में DMK के जिला सचिव के विवाह समारोह में मुख्यमंत्री स्टालिन शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, मैं पहले नवविवाहितों से फैमिली प्लानिंग के लिए थोड़ा वक्त लेने को कहता था, लेकिन अब परिसीमन जैसी नीतियों के कारण जिसे केंद्र सरकार लागू करने की योजना बना रही है, मैं ऐसा नहीं कहूंगा.

इमरान प्रतापगढ़ी भड़काऊ वीडियो मामला: कांग्रेस सांसद की दलील पर SC में बोले SG तुषार मेहता, कहा- इस तरह की सड़कछाप पंक्तियों को इतने बड़े शायर…

स्टालिन ने कहा, तमिलनाडु में हमने परिवार नियोजन पर ध्यान केंद्रित किया और जनसंख्या नियंत्रित करने में सफल रहे, लेकिन इस मामले में हमारी सफलता ने ही हमें मुश्किलों में डाल दिया है. मैं अब इसलिए नवविवाहितों से कहूंगा कि वे जल्दी-जल्दी बच्चे पैदा करें.’

Jadavpur University: जादवपुर यूनिवर्सिटी में छात्रों के बीच मारपीट, TMC-SFI समर्थक भिड़े, दो दिन पहले मंत्री को घेरा था, छात्र हड़ताल पर बैठे

जानें क्या है परिसीमन?

बता दें कि, परिसीमन एक संवैधानिक प्रक्रिया है. इसी के आधार पर देश में लोकसभा और विधानसभा के निर्वाचन क्षेत्रों का आकार और संख्या तय होती है. इसे हर जनगणना के बाद किए जाने का प्रावधान है क्योंकि आबादी के हिसाब से ही निर्वाचन क्षेत्र तय होते हैं.

RG Kar Rape Murder Case: कोलकाता पुलिस के 11 पुलिसकर्मियों से होगी पूछताछ, CBI ने भेजा समन

गौरतलब है कि पिछले 50 सालों से इसे रोक दिया गया. साल 1976 में इंदिरा गांधी सरकार ने संविधान संशोधन कर इस पर 25 साल के लिए रोक लगाई. वहीं इसके बाद अटल सरकार ने साल 2001 में इसे 25 सालों के लिए टाल दिया. अब साल 2026 में यह वक्त पूरा हो जाएगा. ऐसे में इस बार परिसीमन प्रक्रिया शुरू हो सकती है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m