Supreme court: सुप्रीम कोर्ट ने अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी (Attorney General R Venkataramani) को एक कप चाय (A Cup of Tea) पर मसला सुलझाने की सलाह दी है। दरअसल, तमिलनाडु राज्यपाल (Tamil Nadu Governor) आरएन रवि वर्सेज एमके स्टालिन सरकार केस की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने वेंकटरमणी से कहा कि आप चाय पर बैठकर मसले को सुलझा लें, नहीं तो फिर हम अपना फैसला सुनाएंगे। देश के शीर्ष न्यायालय ने केंद्र सरकार के वकील को इसेक लिए 24 घंटे का समय दिया है। साथ ही जस्टिस जेबी पारदीवाला की बेंच ने कहा कि तमिलनाडु में जो विधेयक रोका जा रहा है, उसको लेकर हम गंभीर हैं।

Donkey Route: ‘डंकी रूट’ से होकर अमेरिका पहुंचे थे भारतीय, इस राज्य से है कनेक्शन, जानें कैसे बिना वीजा के यूरोप-अमेरिकी देशों में दाखिल होते हैं लोग

दरअसल पूरा मामला विधयकों के रोक का है। 2023 में तमिलनाडु की एमके स्टालिन सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई थी। राज्य सरकार का कहना था कि राज्यपाल विधेयक पर बैठ जाते है। इसके कारण जनहित में फैसला नहीं हो पा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में राज्यपाल को नोटिस जारी किया था। इसके बावजूद मसला सुलझ नहीं पाया।

Delhi Election Exit Polls: एग्जिट पोल में दिल्ली से कांग्रेस के लिए आई गुड न्यूज, आलाकमान को नहीं हो रहा भरोसा

बुधवार को इस मसले पर सुनवाई हुई. राज्य सरकार का कहना था कि कई विधेयक सालों से राजभवन में लंबित है। अगर विधेयक गलत है तो राज्यपाल उस पर नोट लगाकर विधानसभा को क्यों नहीं भेजते? विधेयक को रोकना अनुचित है।

Illegal Migrants: पैरों में जंजीर, हाथों में हथकड़ी और झुकी नजरें… डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका की जमीन से इस तरह अवैध प्रवासियों को बेदखल कर रहे, देखें इमेज

सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की तरफ से मुकुल रोहतगी पेश हुए. रोहतगी ने सुनवाई के दौरान कहा कि पंजाब मामले में कोर्ट ने राज्यपाल को विधेयक न रोकने की सलाह दी थी, लेकिन तमिलनाडु का केस लंबे वक्त से पेंडिंग है। इससे आम लोगों का सीधा नुकसान हो रहा है। तमिलनाडु सरकार का कहना था कि उच्च शिक्षा के प्रमुख मुद्दे और कुलपतियों की खोज के लिए कमेटी गठन का मुद्दा राज्यपाल की वजह से अटका है। राज्यपाल कैदियों की रिहाई से संबंधित बिल को भी मंजूरी नहीं दे रहे हैं। रोहतगी का कहना था कि राज्यपाल एक बार किसी बिल को वापस विधानसभा में भेज सकते हैं। इसके बाद उस बिल को अगर सदन फिर पेश करती है तो उसे मंजूरी देना अनिवार्य है।

पैसा ही पैसा… ड्राई क्लीनिंग दुकान में मिला ‘नोटों का पहाड़’, नजारा देख अधिकारियों की आंखें भी फटी रह गई, लॉन्ड्री मालिक समेत 10 गिरफ्तार

रोहतगी ने कहा कि बिल अगर इतना ही असंवैधानिक है तो राज्यपाल उसे राष्ट्रपति के पास सीधे क्यों नहीं भेज देते? मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस आर. महादेवन की बेंच ने कहा कि हम यह जानना चाहेंगे। वहीं वेंकटरमणी ने कहा कि राजभवन में विधेयक लंबित नहीं है। हमने उन विधेयकों को वापस किया, जिसे स्वीकृत नहीं किया जा सकता है। इस पर जस्टिस पारदीवाला ने कहा कि आप चाय पर इस मसले को क्यों नहीं सुलझा लेते?

दूसरी बार भी बेटी होने पर पति ने फोन पर दिया तीन तलाक,कर ली दूसरी शादी, जानें पूरा मामला

राज्यपाल को हटाने का अधिकार नहीं

वहीं एक अन्य मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि वो तमिलनाडु के राज्यपाल को हटाने का आदेश नहीं दे सकते हैं। कोर्ट ने कहा कि राज्यपाल की नियुक्ति करने और हटाने का अधिकार सिर्फ राष्ट्रपति को है, तो हम संविधान विरूद्ध काम कैसे कर सकते हैं?

सीवरेज लाइन में फंसी मासूम की जान, खुले मैनहोल में गिरा 2 साल का बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

तमिलनाडु राज्यपाल और सरकार के बीच गहरे मतभेद

बता दें कि 2021 में मोदी सरकार ने आरएन रवि को तमिलनाडु का राज्यपाल नियुक्त किया गया था। तभी से तमिलनाडु सरकार और उनके गहरे मतभेद देखे जा रहे हैं। मार्च 2024 में तो सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल को कड़ी फटकार लगाई थी। तत्कालीन चीफ जस्टिस ने तमिलनाडु के राज्यपाल को लेकर कहा था कि उनके आचरण पर गंभीर चिंतन की जरूरत है।

Income Tax Slabs: मालामाल हुआ मिडिल क्लास, 12 लाख कमाई तक अब कोई इनकम टैक्स नहीं, 24 लाख के बाद 30% टैक्स, नए रिजीम में भी बड़ा कट, देखें टैक्स स्लैब

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m