K Annamalai Attack On MK Stalin: तमिलनाडु (Tamil Nadu) की एमके स्टालिन सरकार नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत तीन भाषा नीति, जनसंख्या के आधार पर परिसीमन को लेकर केंद्र का लगातार विरोध कर रही है। तमिलनाडु सीएम स्टालिन ने बीते दिनों अपने एक बयान में कहा था कि दक्षिणी राज्यों को जनसंख्या नियंत्रित करने के लिए दंडित नहीं किया जाना चाहिए। उनका आरोप रहा है कि अगर परिसीमन जनसंख्या के आधार पर हुआ तो इससे दक्षिणी राज्यों में लोकसभा की सीटें घट जाएंगी। अब तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्वायत्तता का राग अलापना भी शुरू किया है। पिछले महीने तो स्टालिन ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ तक को निशाने पर ले लिया ता। तमिलनाडु में हिंदी विरोध के पीछे एक अहसास यह है कि यह पिछड़े और गरीब लोगों की भाषा है. अगर ऐसा नहीं होता तो विदेशी भाषा होते हुए भी अंग्रेजी को क्यों सम्मान मिलता? अब मामले में तमिलनाडु के बीजेपी नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई की एंट्री हुई है।

‘…तो बालासाहेब उद्वव ठाकरे को लात मारते’, बाल ठाकरे के AI भाषण पर भड़की बीजेपी; बोली- बचकाना हरकत

भाजपा नेता के अन्नामलाई ने सीएम स्‍टालिन को नसीहत देते हुए कहा कि तमिलनाडु में यूपी के 25 लाख रजिस्टर्ड मजदूर हैं। अगर अनऑफिशियल को भी जोड़ लिया जाए तो करीब 40 लाख लेबर तमिलनाडु में हैं। कल्पना करिए अगर यूपी जग और अपने मजदूरों को वापस बुला दिया तो आपके राज्य का क्या होगा। अगर योगी आदित्यनाथ और नीतीश कुमार कहें कि इतने सस्ता श्रम क्यों आपको उपलब्ध कराएं तो तमिलनाडु क्या कर लेगा? यूपी को जगाओ मत ,अगर यह राज्य जग गया तो दक्षिण की छुट्टी हो जाएगी। आज पूरी दुनिया की इकॉनमी सस्ते श्रम के भरोसे ही है।

‘बीजेपी के हिंदुत्व का सड़ा हुआ रूप मुझे…,’ नासिक में उद्धव ठाकरे का बड़ा हमला, कहा- मैंने हिंदुत्व को नहीं छोड़ा है

यूपी के मजदूरों के भरोसे तमिलनाडु की इंडस्ट्री

वास्तव में अगर यूपी और बिहार की ओर से यह मांग रख दी जाए कि उनके राज्य के लोगों को एक निश्चित रकम जरूर मिलना चाहिए अन्यथा उनके जाने पर रोक लगा दी जाएगी। कल को योगी और नीतीश कुमार अगर यह मांग करें कि हर मजदूर के नाम 10 हजार रुपये उनके राज्य को चाहिए तो हम क्या इनकार कर पाएंगे?  पर देश ऐसे नहीं चलता है। अन्ना मलाई कहते हैं कि याद करिए जब कोविड के समय मजदूरों को वापस बुलाने के लिए तमिलनाडु के इतिहास में पहली बार हिंदी में प्रेस रिलीज जारी किया गया था।

दिल्ली में लागू होगा ‘योगी मॉडल’; बिना अनुमति लाउडस्पीकर बजाना पड़ेगा महंगा, लगेगा भारी-भरकम जुर्माना

यूपी की तरक्की हैरान करने वाली है 

अन्नामलाई कहते हैं कि जिस तरह कहा जाता है कि चीन सो रहा है उसे मत छेड़ो, उसी तरह यूपी सो रहा उसे जगाओगे तो मुश्किल में पड़ जाओगे। अन्नमलाई 2022 और 2023 के आंकड़ों के आधार पर बताते हैं कि देश में सबसे अधिक निवेश यूपी में आ रहा है। तमिलनाडु और कर्नाटक जैसे राज्य यूपी से बहुत पीछे हैं निवेश को आकर्षित करने में। अन्नामलाई बताते हैं कि उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल और बुंदेलखंड जैसी पिछड़ी जगहों पर 9 लाख करोड़ रुपये का विदेश निवेश आया है। दक्षिण के राज्यों को उत्तर प्रदेश से सीख लेने की जरूरत है।

Bengal Teachers Scam: बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षकों को बड़ी राहत दी, दिसंबर तक कर सकेंगे काम

पिछले साल उत्तर प्रदेश के आधिकारिक आंकड़ों में  उत्तर प्रदेश की तरक्की दिख रही थी। जीडीपी में हिस्सेदारी के मामले में उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर पहुंच गया था, जो 2025 में दूसरे स्थान पर पहुंच चुका है। जीडीपी हिस्सेदारी के संदर्भ में, उत्तर प्रदेश ने तमिलनाडु (9.1 प्रतिशत), गुजरात (8.2 प्रतिशत) और पश्चिम बंगाल (7.5 प्रतिशत) जैसे राज्यों को पीछे छोड़ दिया है. कर्नाटक (6.2 प्रतिशत), राजस्थान (5.5 प्रतिशत), आंध्र प्रदेश (4.9 प्रतिशत) और मध्य प्रदेश (4.6 प्रतिशत) जैसे राज्य उत्तर प्रदेश से काफी पीछे हैं।

कौन बनेगा नया बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष? एक हफ्ते में नाम पर लग सकती है मुहर, पीएम आवास पर हुई अहम बैठक, बदलेंगे कई राज्यों के भी प्रदेश अध्यक्ष

जानिए कहां से उठी तमिल Vs यूपी का मामला

दरअसल तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा कि ‘तमिलनाडु की भाषा नीति और निष्पक्ष परिसीमन की मांग आज पूरे देश में गूंज रही है। भाजपा इससे परेशान है, जो उनके नेताओं के इंटरव्यू से पता चलता है। अब माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमें नफरत पर भाषण देना चाहते हैं? हमें बख्श दीजिए। ये तो राजनीतिक कॉमेडी हो गई। इसके बाद स्टालिन ने योगी आदित्यनाथ के आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि ‘हम किसी भाषा का विरोध नहीं कर रहे हैं बल्कि हम थोपने और अंधराष्ट्रीयता का विरोध कर रहे हैं। यह वोट बैंक की राजनीति नहीं है बल्कि ये न्याय और स्वाभिमान की लड़ाई है।

ये मामला तो सात अजूबों में एक है…,’ सोनिया-राहुल गांधी का जिक्र कर SC में ED पर हमला करते हुए बोले मनु सिंघवी’

दरअसल योगी ने तमिलनाडु में भाषा नीति और परिसीमन के विरोध को लेकर बयान दिया था। योगी आदित्यनाथ ने भाषा विवाद को छोटी राजनीतिक सोच करार दिया। उन्होंने कहा कि स्टालिन धर्म और भाषा के आधार पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि उनका वोटबैंक खिसक रहा है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाषा को लोगों को एकजुट करना चाहिए न कि बांटना चाहिए। उन्होंने लोगों को भी बांटने वाली राजनीति से सावधान रहने की सलाह दी थी।

मौत का लाइव वीडियोः यमराज इस तरह उखाड़ते हैं प्राण पखेरू, इस वीडियो को देखने के बाद आपके प्राण भी हलक में अटक जाएगी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m