तमिलनाडु के उद्योग मंत्री टीआरबी राजा ने तमिलनाडु और उत्तर भारत में महिलाओं के प्रति सामाजिक दृष्टिकोण की तुलना करके विवाद खड़ा कर दिया है। एथिराज महिला महाविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए टीआरबी राजा ने कहा, ‘तमिलनाडु और भारत के किसी भी अन्य राज्य में महिला होने में अंतर है। 100 साल पहले, भारतीय महिलाओं को इंसान भी नहीं माना जाता था। उत्तर भारत में स्थिति आज भी बदली नहीं है।

रातोंरात नहीं होता ये बदलाव

डीएमके नेता टीआरबी राजा ने कहा, ‘उत्तर भारत में जब हम किसी महिला से मिलते हैं, तो पहला सवाल यही होता है कि आपके पति कहां काम करते हैं? तमिलनाडु में महिलाओं से यही पूछा जाता है कि आप कहां काम करती हैं? यह बदलाव रातोंरात नहीं होता। कम से कम तमिलनाडु में इसके लिए एक सदी का समय लगा।’

DKM ने पार की सारी हदें- BJP

मंत्री के इस बयान से विवाद गर्मा गया है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘एक बार फिर डीएमके ने हद पार कर दी है, यूपी, बिहार और उत्तर भारत का अपमान किया है।’

पूर्व राज्यपाल ने भी बयान को बताया- दुर्भाग्यपूर्ण

तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल एवं बीजेपी नेता तमिलिसाई सुंदरराजन ने बयानों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा, ‘यह डीएमके की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है। आप धर्म को प्रगति के साथ कैसे जोड़ सकते हैं? डीएमके महिलाओं के साथ भेदभाव करती है। तमिलनाडु की महिलाएं भी इसे स्वीकार नहीं करेंगी। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। लोगों को डीएमके को दंडित करना चाहिए। यह घटिया राजनीति है। आप एक मां के साथ भेदभाव कैसे कर सकते हैं?’

तमिलनाडु के टैक्स के पैसों से चलता है उत्तर प्रदेश

वहीं, दूसरी ओर मंत्री टी.आर.बी. राजा ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश तमिलनाडु द्वारा केंद्र को दी गई टैक्स की रकम से चलता है और यह सच्चाई है। राजा ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘उत्तर प्रदेश को पैसा कहां से मिला? क्या यह आंतरिक विकास है? हमने सभी क्षेत्रों में प्रगति की है और देश के कुल कारखाना श्रमिकों में से 15 प्रतिशत तमिलनाडु में हैं।’

तमिलनाडु में 11.19 प्रतिशत की वृद्धि

उन्होंने आगे कहा, ‘लगभग 11.32 लाख करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त हुआ है। पिछले 3-4 सालों में ही लगभग 35 लाख रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं और यह केंद्र सरकार के आंकड़ों तथा अर्थव्यवस्था में तेजी के अनुसार है।’ राजा ने कहा कि जब राष्ट्रीय विकास दर 6-7 प्रतिशत है, तब तमिलनाडु में 11.19 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m