नई दिल्ली। तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को पंजाब की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को उन्हें पंजाब के राज्यपाल के पद पर नियुक्त किया. इन सब जिम्मेदारियों के साथ पुरोहित को चंडीगढ़ का प्रशासक भी नियुक्त किया गया है.
बनवारी लाल पुरोहित को सितंबर 2017 में तमिलनाडु का राज्यपाल नियुक्त किया गया था. असम के राज्यपाल भी रह चुके बनवारी लाल पुरोहित नागपुर लोकसभा सीट से तीन बार सांसद रहे हैं. इनमें से दो बार वह कांग्रेस के टिकट पर और एक बार भाजपा से जीते थे. बता दें कि राम मंदिर आंदोलन शुरू होने के बाद वह कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे.
कांग्रेस के टिकट पर दो बार नागपुर लोकसभा सीट से जीत चुके पुरोहित को भाजपा में शामिल होने के बाद 1991 के लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन, साल 1996 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने एक बार फिर भाजपा प्रत्याशी के तौर पर जीत हासिल की थी.