
Tamim Iqbal heart attack: तमीम इकबाल बांग्लादेश क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं. फैंस उनकी जल्दी रिकवरी की प्रार्थना कर रहे हैं. आइए जानते हैं उनका रिकॉर्ड कैसा रहा.
Tamim Iqbal heart attack: बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर तमीम इकबाल को लेकर बड़ी खबर है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को सोमवार के दिन सवाल में एक मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया है. अब वो खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. यह खबर सामने आते ही उनके फैंस हैरान हैं.
दरअसल, बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल इस समय नेशनल टीम से बाहर हैं. वो ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब की कप्तानी कर रहे हैं. इस लीग के एक मुकाबले के दौरान उन्हें अचानक सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया है कि 36 साल के तमीम टॉस के लिए मैदान पर उतरे थे, लेकिन शिनपुकुर की पारी के दौरान फील्डिंग करते समय उन्हें असहजता महसूस हुई थी.
मैच के दौरान तबीयत बिगड़ी
बताया जा रहा है कि मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और शाइनपुकुर क्रिकेट क्लब के बीच खेले जा रहे मैच में टॉस के तुरंत बाद तमीम को सीने में दर्द उठा था. उन्हें नजदीकी फजिलातुन्नेस अस्पताल ले जाया गया.एयर एंबुलेंस से दूसरे अस्पताल ले जाने का भी विचार किया गया, लेकिन स्वास्थ्य समस्याओं के चलते ऐसा नहीं हो सका.
फिलहाल खतरे से बाहर हैं तमीम
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर्स ने उनकी दिल में रुकावट की पुष्टि की.तमीम को एंजियोग्राम और एंजियोप्लास्टी की गई है. फिलहाल वे डॉक्टर्स की देखरेख में हैं.
BCCI बैठक रद्द की गई
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की आज दोपहर होने वाली अहम बैठक तमीम की तबीयत के चलते रद्द कर दी गई. बोर्ड अध्यक्ष फारूक अहमद समेत अन्य अधिकारी अस्पताल में तमीम का हाल जानने पहुंचे.
ढाका प्रीमियर लीग में रनों की बारिश
ढाका प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में बढ़िया फॉर्म में चल रहे हैं. वो इस बार चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं. 7 मैचों में 73.60 की औसत और 102.50 के स्ट्राइक-रेट से 368 रन किए हैं, जिसमें 2 सेंचुरी भी शामिल हैं.
कैसा है तमीम इकबाल का क्रिकेट करियर?
तमीम इकबाल ने बांग्लादेश के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. वो पूर्व कप्तान भी हैं. कई मैचों में उन्होंने अकेले के दम पर जीत दिलाई है. अब तक यह खिलाड़ी 70 टेस्ट में 5134 रन बना चुका है. वहीं 241 वनडे मैचों में 8357 रन किए हैं. टी20 के 78 मैचों में 1758 रन बनाए. इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 25 सेंचुरी हैं. साल 2007 में डेब्यू करने वाले तमीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें