दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दुर्ग के सांसद व छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ताम्रध्वज साहू को कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनावों में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के चयन के लिए बनाई गई स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य बनाया गया है.

खास बात ये है कि गुजरात कांग्रेस के दिग्गज नेता और कभी उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी रहे राहुल के खास रणनीतिकार मधुसूदन मिस्त्री को इस स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है. कमेटी में दो सदस्य होंगे जिनमें से एक दुर्ग से कांग्रेस सांसद ताम्रध्वज साहू और दूसरे असम से सांसद गौरव गोगोई शामिल हैं.इस बारे में पार्टी के महासिचव जनार्दन द्विवेदी ने जानकारी दी.

गौरतलब है कि कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस औऱ भाजपा में कांटे की टक्कर है. दोनों पार्टियां बेहद सोच समझकर इस राज्य में रणनीति तय करने में लगी हैं. शायद यही वजह है कि पार्टी ने मधुसूदन मिस्त्री और ताम्रध्वज साहू जैसे दिग्गज नेताओं को स्क्रीनिंग कमेटी में जगह दी है.