कवर्धा। कबीरधाम में दो पक्षों के बीच झंडे मामले को लेकर हुए विवाद का आज 12 दिन है. स्थिति लगभग सामान्य हो रही है. कर्फ्यू में ढील की अवधी और भी बढ़ा दी गई है. शहर में शांति बहाल हो रही है. छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर आज कवर्धा पहुंचे हुए थे. जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर के सभाकक्ष में सर्व धर्म समाज के लोगों के साथ बैठक कर उनसे घटना के संबंध में आवश्यक जानकारी और चर्चा की.
इस दौरान गृह मंत्री और कैबिनेट मंत्री ने पत्रकारों से चर्चा की. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि वे समाज प्रमुखों और पत्रकारों को धन्यवाद देने आए हैं कि ऐसी स्थिति में उन्होंने शहर को संभाला और स्थित को ज्यादा बिगड़ने से बचाया. जल्द ही शांति व्यवस्था बहाली में अपनी भूमिका निभाई.
ताम्रध्वज साहू ने एक तरफा कार्रवाई के सवाल पर कहा कि मामले में निष्पक्षता से कार्रवाई की जा रही है. वीडियो फुटेज और समुचित साक्ष्य के आधार पर ही कार्रवाई हो रही है. घटना के 12 दिन बाद यहां पहुंचने के सवाल पर कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने सफाई दी.
मंत्री अकबर ने कहा कि यहां कर्फ्यू की स्थिति थी, हम लोग आते तो अनावश्यक भीड़ जुटती और प्रशासन की कार्रवाई में हुए हम कोई हस्तक्षेप नहीं करना चाहते थे, लेकिन हम पल-पल की जानकारी ले रहे थे. जल्द ही शहर में शांति और स्थिति सामान्य होने के लिए प्रयासरत थे.
https://youtu.be/iejCkYfspDE
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक