रायपुर. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग के सांसद ताम्रध्वज साहू को बड़ी ज़िम्मेदारी दी है. उन्हें पार्टी के पिछड़ा वर्ग विभाग का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. उन्हें ये जिम्मेदारी के सी लेंका की जगह दी गई है. इसी तरह पार्टी ने महाराष्ट्र के नितिन राउत को एससी विभाग का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. उन्हें के राजु की जगह ये जिम्मेदारी दी गई है.
इससे पहले मनोज मंडावी को पार्टी ने आदिवासी विभाग का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है. उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद छत्तीसगढ़ का कद कांग्रेस के राष्ट्रीय फलक पर काफी मज़बूत हो गई है. माना जा रहा है कि साहू मतदाताओं को लामबंद करने के लिए कांग्रेस ने ये दांव खेला है. ताम्रध्वज साहू ने चुनाव में बीजेपी की मौजूदा राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय को हराया था. माना जा रहा है कि उनके राज्यसभा चुनाव में जाने के बाद उनके धुर विरोधी को इस पद से नवाज़ कर कांग्रेस ने साहू मतदाताओं को रिझाने की कोशिश की है. प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े ओबीसी तबके कुर्मी से आने वाले भूपेश बघेल को पार्टी ने अध्यक्ष बनाया हुआ है जबकि कुर्मी समाज से तात्लुक रखने वाली छाया वर्मा को कांग्रेस ने राज्यसभा भेजा है.
पार्टी में ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद ताम्रध्वज साहू ने लल्लूराम डॉट कॉम से कहा कि राहुल गांधी ने जो विश्वास व्यक्त किया है और जो जिम्मेदारी सौंपी है. उसपर वे खरा उतरने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा है कि ये पूरे ओबीसी समाज का प्रश्न है. सबको साथ लेकर चलना मेरी ज़िम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि ओबीसी सेल को पार्टी में मज़बूत करना उनकी ज़िम्मेदारी है.