सैफ अली खान की सीरीज तांडव पर मचा तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. सीरीज पर धार्म‍िक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है. यही कारण है कि अब तक 6 शहरों में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. वहीं यूपी पुलिस तांडव के निर्माता से पूछताछ करने के लिए मुंबई पहुंच गई है, सूत्रों के मुताबिक इनकी जल्द गिरफ्तारी भी संभव है.

सूत्रों के मुताबिक लखनऊ के हजरतगंज से चार पुलिस अधिकारी मुंबई पहुंच गए हैं और वे डायरेक्टर अली अब्बास ज़फ़र, अमेजन की हेड अपर्णा पुरोहित, प्रोड्यूसर हिमांशु किशन मेहरा और लेखक गौरव सोलंकी से पूछताछ कर सकती है.

क्या है पूरा विवाद

  • तांडव वेब सीरिज का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है.
  • सीरीज में सैफ अली खान, जीशान आयूब,सुनील ग्रोवल, तिग्मांशु धूलिया जैसे कई बड़े सितारे काम कर रहे हैं.
  • विवाद जीशान आयूब और उनके एक सीन को लेकर है.
  • सीरीज के पहले ही एपिसोड में जिस अंदाज में जीशान भगवान शिव बन स्टेज से बयानबाजी कर रहे हैं.
  •  हालांकि विवाद के बाद वेब सीरिज के निर्माता ने माफी मांग ली है, लेकिन लोगों का गुस्सा फिर भी कम नहीं हो रहा है.