लखनऊ। विवादों में घिरी तांडव वेब सीरीज़ के खिलाफ यूपी के सीएम ने सख्त रुख अपनाया है। यूपी सरकार हिन्दू देवी-देवताओं का मजाक बनाए जाने और अपमानजनक टिप्पणी करने वालों को सबक सिखाने की बात कह रही है.
मुख्यमंत्री के सख्त रुख को देखते हुए लखनऊ पुलिस ने वेब सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर, प्रोड्यूसर हिमांशू कृष्ण मेहरा और लेखक गौरव सोलंकी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। अमेजन प्राइम वीडियो की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित के खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
आरोप है कि तांडव वेब सीरीज में अमर्यादित और निम्न स्तरीय संवाद बोलते दिखाया गया है। वेब सीरीज के जरिये धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंचाने की साजिश की गई है। वेब सीरीज में जातीय विद्वेष फैलाने वाले संवादों के साथ ही भारत के प्रधानमंत्री जैसे गरिमामय पद को लेकर भी अपमानजनक और अशोभनीय चित्रण प्रस्तुत किया गया है. फिल्म में महिलाओं को अपमानित करने वाले सीन भी प्रमुखता से शामिल किए गए हैं.
पूरे मामले को लेकर यूपी पुलिस ने आक्रामक रुख अपनाते हुए आईपीसी और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.