एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) की सुपरहिट फिल्म ‘तान्हाजी’ (Tanhaji) को रिलीज हुए आज 6 साल पूरे हो गए हैं. साल 2020 में रिलीज हुई ये फिल्म सुपरहिट थी. फिल्म की रिलीज को 6 साल पूरे होने पर एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने ‘तान्हाजी’ का सेकंड पार्ट को लेकर भी हिंट दे दिया है. इस पोस्ट ने लोगों की उत्सुकता और बढ़ा दिया है.

अजय देवगन ने शेयर किया पोस्ट
बता दें कि अजय देवगन (Ajay Devgan) ने फिल्म ‘तान्हाजी’ (Tanhaji) को रिलीज हुए आज 6 साल पूरे होने पर अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने फिल्म के अलग-अलग सीन के ऑयल पेंटिंग वाले पोस्टर शेयर किया हैं. शेयर किए गए पोस्टर में अजय देवगन (Ajay Devgan) के साथ काजोल, सैफ अली खान और शरद केलकर भी नजर आ रहे हैं.
Read More – Drishyam 3 में Jaideep Ahlawat ने Akshaye Khanna को किया रिप्लेस, जनवरी के फर्स्ट वीक में शुरू करेंगे शूटिंग …
हालांकि, इस पोस्टर्स के अलावा अजय देवगन (Ajay Devgan) के इस पोस्ट के कैप्शन ने सबका ध्यान खींच लिया है. एक्टर ने मराठी में कैप्शन लिखा- जिसका अर्थ है ‘किला तो आ गया लेकिन शेर चला गया.’ इसके साथ ही अजय ने कैप्शन में लिखा, ‘लेकिन कहानी अभी पूरी नहीं हुई.’
Read More – Nick Jonas ने Priyanka Chopra के गाने पर किया जबरदस्त डांस, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो …
बता दें कि साल 2020 में रिलीज हुई अजय देवगन (Ajay Devgan) की सुपरहिट फिल्म ‘तान्हाजी’ (Tanhaji) का निर्देशन भी ओम राउत ने किया था. जबकि फिल्म को अजय देवगन फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 17वीं सदी के मराठा योद्धा सूबेदार तानाजी मालुसरे की कहानी पर आधारित है. फिल्म में काजोल ने तान्हाजी की पत्नी सावित्रीबाई की भूमिका निभाई है. जबकि सैफ अली खान फिल्म में निगेटिव किरदार में नजर आए हैं. उन्होंने महाराजा उदयभान सिंह राठौर की भूमिका निभाई है.


