नई दिल्ली। नवरात्रि और दीवाली का त्योहार कुछ दिन बचे हैं. दीवाली में तो धनरेस पर सोना खरीदने का रिवाज है. इस खास पर्व को ध्यान पर रखकर ज्वेलरी ब्रांड विज्ञापन पर जोर दे रही है. एक ऐसा ही टाटा का पॉपुलर ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क ने अपना नया विज्ञापन निकाला है. लेकिन इस पर बवाल मच गया है. लोग इस पर सवाल उठा रहे. सोशल मीडिया पर भी यह विज्ञापन चर्चा का विषय बन गया है और लोग इसके बारे में कई तरह की बात कर रहे हैं.

‘पापा की परियां’ जरूर देखे ये Video… जब कोई उनकी आबरू से खेले तो वो उसकी जान भी ले सकती है

दरअसल इसमें दो धर्मों के बारे में दिखाया गया है. एक हिंदू महिला जिसकी मुस्लिम परिवार में शादी हुई है. तनिष्क के वीडियो में गोद भराई की रस्म को दिखाया गया है. हिंदू संस्कृति को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम परिवार सभी रस्मों रिवाजों को हिंदू धर्म के हिसाब से करता है. हिंदू- मुस्लिम दो धर्मों के बारे में बात करता यह विज्ञापन कई लोगों को पसंद नहीं आया और उन्होंने इसे ‘लव जिहाद’ को बढ़ावा देने वाला करार दिया.

सोशल मीडिया पर भी यह ऐड बहस का मुद्दा बन गया है और लोग इसके बारे में कई तरह की बात कर रहे हैं. कोई इसे लव जिहाद’ को बढ़ावा देने वाला बता रहा है, तो कोई एंटी- हिंदू. कई लोगों ने तो तनिष्क के गहने ना खरीदने की बात करते हुए इस ब्रांड को बॉयकॉट करने की मांग उठा रहे हैं. सोमवार को ट्विटर पर तनिष्क ट्रेंड किया.

पूरे मामले को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी इसे शर्मनाक करा दिया है. दिल्ली बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा ने भी ट्वीट करते हुए ‘तनिष्क’ को बॉयकॉट करने का समर्थन किया है.

देखिये वीडियो-

https://www.youtube.com/watch?v=Lli_q473J3U