tanishq jewellery showroom robbery case in Ara town biharआरा। शहर के टाउन थाना क्षेत्र अन्तर्गत शीशमहल चौक स्थित तनिष्क शोरूम (tanishq jewellery showroom robbery case in Ara town) से करीब दस करोड़ रुपये के जेवरात लूटे जाने के बहुचर्चित मामले में अब एक नया खुलासा हुआ है। सामने आ रही जानकारी के अनुसार बहुचर्चित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम लूटकांड में जो करोड़ों की ज्वेलरी लूटी गई उसका बड़ा हिस्सा बदमाशों से बालू माफियों ने लूट लिया। अब ये कहानी कितनी सही है ये तो आगे की जांच में पता चलेगा,लेकिन आरोपियों ने जिस तरह से पुलिस को पूछताछ में बताया उससे तो सून के यही लगता है कि बदमाशों भी बिहार में लूट का शिकार हो रहें है। तनिष्क ज्वेलरी शोरूम लूटकांड ने अब एक नया और चौंकाने वाला मोड़ ले लिया है।

यहां हुई बदमाशों के साथ


तनिष्क ज्वेलरी (Tanishq Jewellery showroom robbery case bihar) शोरूम लूटकांड के कुछ आरोपी छपरा की ओर भागे। यहां गंगा पार करने के लिए सभी आरोपियों ने एक नाव पर सवार हुए। नाव कुख्यात बालू माफियाओं की थी। माफियाओं को जब पता चला कि इन लोगों के पास भारी मात्रा में सोना और हीरे हैं, तो उन्होंने उन्हें घेरकर जबरन जेवरात छीन लिए. कुछ जेवर अपराधियों के पास बचे रहे, जिनमें से कुछ को पुलिस ने बाद में मुठभेड़ और छापेमारी के दौरान बरामद किया।

लूटकांड में आए कई नए मोड़…


बिहार के आरा में तनिष्क शोरूम लूटकांड में इससे पहले भी कई नए मोड़ आए। बिहार पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने राज्य के तीन जिलों में आभूषणों के शोरूम (Tanishq Jewellery showroom robbery case news) में लूट के मामलों की जांच में खुलासा हुआ था कि इन अपराधों की साजिश पश्चिम बंगाल की पुरुलिया जेल में बंद दो गैंगस्टरों ने रची थी। दोनों आरोपियों शेरू सिंह उर्फ ओंकार नाथ सिंह और चंदन उर्फ प्रिंस को बिहार लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

घटनाओं में शामिल गिरोह के सरगना…


कुछ दिन पहले एसटीएफ के जांच में सामने आया था कि सिंह और चंदन दोनों भोजपुर, पटना और पूर्णिया जिलों में आभूषणों के शोरूम में लूट की हाल की घटनाओं में शामिल गिरोह के सरगना हैं। पुलिस ने अब तक बिहार, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और जम्मू-कश्मीर के विभिन्न शहरों से आभूषणों के शोरूम में लूट की हालिया घटनाओं में शामिल गिरोह के 17 से अधिक सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

ये है मामला…

बिहार के आरा में तनिष्क शोरूम में बड़ी लूट की घटना 10 मार्च को सामने आई थी। बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में 25 मिनट में 25 करोड़ गहने लेकर फरार हो गए। आरा के नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक के पास तनिष्क शोरूम में दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया था। हथियारबंद अपराधी सुबह दो-दो की संख्या में अंदर पहुंचे और अपने-अपने हथियार निकाल लिए थे। चेहरे पर मास्क लगाकर तनिष्क के सभी कर्मियों को एक जगह पर जमा किया। फिर बारी-बारी से विभिन्न स्टॉल पर लगे सभी ज्वेलरी को बड़े बैग में डालते गए। शो रूम के अंदर अपराधी 25-30 मिनट तक तांडव मचाते रहे।