Tanker and pickup collide in accident Motihari मोतिहारी पूर्वी चम्पारण/ सोहराब आलम की रिपोर्ट…

जिले में बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि तेल टैंकर और मालवाहक (Tanker and pickup collide in accident Motihari) पिकअप में टक्कर हो गई जिसमें तेल टैंकर अनियंत्रित होकर गढ्ढे में जा गिरा पर गनीमत इस बात की है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ

जोरदार टक्कर हो गई

घटना जिले के रक्सौल सुगौली मुख्य मार्ग के आमिर खान टोला के समीप की है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि केमिकल भरा टैंकर रक्सौल के तरफ से आ रहा थी और केला लदा पिकप विपरीत दिशा से जा रहा था तभी चालाक के नियंत्रण खो जाने के कारण दोनों में जोरदार टक्कर हो गई
जिससे टैंकर गड्ढे में जा गिरा और पिकप भी पलट गई।

मामले की जांच में जुट गई

इस दरमियान ट्रक चालक कूद गया जिस कारण उसे चोट नहीं लगी ,लेकिन पिकअप चालक को हल्की चोट लगीं है जिसे स्थानीय सहयोग से इलाज कराया गया। वहीं मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है।

तेल रिसाव होने लगा

तेल टैंकर और पिकअप टक्कर के बाद टैंकर से तेल रिसाव होने लगा। हालांकि पिकअप के चालक घायल हो गए। जिसको पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया।