संजय विश्वकर्मा, उमरिया/ दिनेश शर्मा, सागर। मध्य प्रदेश के उमरिया में एक टैंकर चालक ने बैरियर पर ड्यूटी कर रहे वनकर्मी को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

महिला डॉक्टर को मारा चांटा: आरोपी ने मारपीट करते हुए तोड़ा मंगलसूत्र, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दरअसल, उमरिया-शहपुरा मार्ग पर स्थिति विकटगंज फॉरेस्ट बैरियर में तैनात वनकर्मी नरेन्द्र शुक्ला ड्यूटी कर रहा था। उसी दौरान तेज रफ्तार टैंकर बिना बैरियर पर रुके ही निकलने का प्रयास किया, जिसे रोकने पर टैंकर ड्राइवर ने नरेन्द्र को रौंदते हुए फरार हो गया। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में 108 और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद एम्बुलेंस की मदद से वनकर्मी को जिला चिकत्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही शहडोल से फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लेकर साक्ष्य एकत्रित की। फिलहाल टीम घटना के कारणों की जांच कर रही है।

पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार, अतरिया ग्राम के पास आरोपी ड्राइवर को ग्रामीणों की मदद से टैंकर समेत गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

अन्नदाता से रिश्वत: 6 हजार घूस लेते सचिव गिरफ्तार, सरपंच ने दे दी एनओसी, लेकिन सेक्रेटरी मांग रहा था पैसे

सागर के मालथौन थाना अंतर्गत बरोदिया कलां के पास नेशनल हाइवे 44 पर भीषण हादसा हुआ। यहां एक कार पुलिया से नीचे गिर गई। घटना में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। एक की हालत गम्भीर है। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालथौन भेजा गया है। कार हरियाणा पासिंग की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

महुआ शराब फैक्ट्री खोलने की तैयारी में सरकार: वन मंत्री ने दिया प्रस्ताव, कांग्रेस बोली- अहंकार से भरे बीजेपी के मंत्री कर रहे ऊल-जलूल काम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus