Hajipur Accident: बिहार के हाजीपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें दो सगे भाइयों की मौत हो गई. यह घटना एनएच 22 पर चौरसिया चौक के पास हुई है. जहां एक तेज रफ्तार से आ रही टैंकर ने बाइक सवार दोनों भाइयों को रौंद दिया. मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की.

पुलिस ने भीड़ पर किया लाठीचार्ज

वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशितों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन गुस्साए भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जवाब में पुलिस ने भी लाठीचार्ज कर मामले को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन माहौल तनावपूर्ण बना रहा. मिली जानकारी के अनुसार, घटनास्थल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

परिवार में मातम का माहौल

मृतकों की पहचान रेलवे के रिटायर्ड इंजीनियर बैद्यनाथ पासवान और उनके भाई शंकर पासवान के रूप में की गई है. दोनों भाई अपने परिवार के साथ हाजीपुर में रहते थे. हादसे की खबर फैलते ही इलाके और परिवार में मातम का माहौल है. स्थानीय लोग घटना के लिए तेज रफ्तार और अव्यवस्थित यातायात को जिम्मेदार मान रहे हैं. फिलहाल पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बक्सर में शराब बिक्री रोकने पर मारपीट और हवाई फायरिंग, 2 गिरफ्तार