मनोज यादव, कोरबा. समय के साथ तार-तार हो रही मानवता का जीता-जागता उदाहरण कटघोरा थाना अंतर्गत रामपुर बाईपास के पास देखने को मिला, जहां रात 12 बजे अनियंत्रित होकर पटले डीज़ल टैंकर के घायल चालक-परिचालक की मदद छोड़ आसपास के लोग टैंकर से बह रहे डीजल को बटोरने में जुट गए.
वाहन चालक की माने तो डीजल टैंकर रायपुर से अम्बिकापुर जा रहा था. ढाल पर चलते समय सामने से आ रहे बाइक और चारपहिया वाहन को बचाने के फेर में सड़क किनारे अनियंत्रित हो कर पलट गया. देखते-देखते घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. इनमें से कुछ लोगों ने जहां पुलिस और घायल वाहन चालक और परिचालक की मदद के लिए 108 को फोन किया, वहीं इस बीच कुछ लोग बकेट लेकर टैंकर से डीजल चोरी में जुट गए. एंबुलेंस के आने पर घायल चालक-परिचालक को कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना किया गया. वहीं पुलिस ने लोगों की मदद से घण्टों की मशक्कत के बाद पलटे डीजल टैंकर को सीधा किया.
देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=IDCor7R0QFA[/embedyt]