शब्बीर अहमद,भोपाल/शंकर राय,बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मांडवी गांव में 400 फीट गहरे खुले बोरवेल में गिरे 8 साल के तन्मय साहू को बचाने की जद्दोजहद जारी है. 6 दिसंबर यानी पिछले 75 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. चट्टान की वजह से हाथ से खुदाई चल रही है. अब तीन दिन बाद घटना स्थल पर पहुंचे प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार ने प्रशासन से प्लानिंग में हुई गलती को स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि मैं मान रहा हूं कि रेस्क्यू में विलंब हुआ है. रिजल्ट ओरिएंटेड काम होना चाहिए था. खुले हुए बोरवेल को लेकर अधिकारियों को निरीक्षण करना चाहिए. निरीक्षण करते तो समस्या नहीं आती.
मैनुअली की जा रही सुरंग खुदाई का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा रहा है कि बड़ा सा पत्थर है. सुरंग के अंदर भी रिसाव के कारण पानी जमा हो रहा है. पत्थर और पानी के कारण खुदाई में दिक्कत आ रही है. रेस्क्यू करने में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अभी रेस्क्यू करने में काफी समय लगेगा.
प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार ने रेस्क्यू में देरी पर कहा कि प्लानिंग में कुछ कमी हो सकती है. कल तो ठीक लेकिन आज परिस्थिति के कारण रेस्क्यू की गति धीमी है. रेस्क्यू में सभी प्रकार की कमियों खामियों को मैंने सीएम शिवराज से साझा किया है. जिस चीज की जरूरत थी, उसको मुख्यमंत्री को बताया.
दोषी अधिकारियों के सवाल पर मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि जो भी दोषी अधिकारी है, उन पर भी कार्रवाई करेंगे. रेस्क्यू का काम पूरा करना हमारी प्राथमिकता है. घटना के 75 घंटे बाद पहुंचे मंत्री ने देरी पर कहा कि बाहर था अब आया हूं. मामले की मुझे पूरी जानकारी मिल रही थी. इंदर सिंह परमार ने तन्मय के परिवार से भी मुलाकात कर ढाढस बंधाया.
बता दें कि CM शिवराज खुद बैतूल में तन्मय साहू को बचाने के ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने सीएमओ सहित स्थानीय प्रशासन को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. रेस्क्यू टीम बच्चे को सुरक्षित बचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. SDERF और NDRF की टीम मौके पर मौजूद हैं. तन्मय को सुरक्षित निकालने का प्रयास जारी है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक