![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
स्पोर्ट्स डेस्क. 16 साल ही उम्र में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू किया था. सचिन ने शुरुआत से ही बड़े-बड़े गेंदबाजों की क्लास लगाना शुरू कर दिया था. अब एक और बल्लेबाज सामने आया है, जिसने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है. 16 साल के तन्मय ने केवल 50 ओवर के मैच में 165 गेंद खेलकर 407 रन जड़ दिए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिमोगा के रहने वाले तन्मय ने कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तहत खेले गए एक क्लब क्रिकेट मैच में यह कारनाम किया है. यह मुकाबला सागर क्रिकेट क्लब और भद्रावती एनटीटीसी क्लब के बीच था. तन्मय ने सागर क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलते हुए 50 ओवर के मैच में 407 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में 48 चौके जमाए जबकि उनके बल्ले से 24 छ्क्के निकले. उनकी इस पारी को जिसने भी देखा वो दंग रह गया.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2022/12/16_year_old_cricketer_tanmay_manjunath-sixteen_nine-1-1024x576.jpg)
तन्मय ने 407 में से 336 रन तो सिर्फ चौके-छक्के से ही ठोक डाले. तन्मय की इस पारी की बदौलत उनकी टीम सागर क्लब ने 50 ओवर के मैच मं 583 रन का स्कोर खड़ा किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक