सब टीवी के फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में बाघा का किरदार निभाने वाले एक्टर तन्मय वेकारिया (Tanmay Vekaria) की मां का हाल ही में निधन हो गया है. मां के जाने से तन्मय काफी दुखी हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी मां के साथ कुछ अनदेखी फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. साथ ही एक भावुक नोट लिखकर भी शेयर किया है.

तन्मय ने मां को किया याद
बता दें कि तन्मय वेकारिया (Tanmay Vekaria) ने अपनी मां के कुछ फोटो का एक वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘दुख की बात ये है कि अब मां को सिर्फ तस्वीरों में देख सकते हैं, दिल में महसूस कर सकते हैं. उन्हें गले लगाने या सामने देखने का मौका अब कभी नहीं मिलेगा. मिस यू माई, हमेशा और सदा के लिए. मुझे पता है आप ऊपर सबसे अच्छे स्थान पर हैं.’
Read More – Diljit Dosanjh ने शेयर किया Charmer गाने का वीडियो, धमाकेदार डांस करते दिखीं Sanya Malhotra …
हालांकि तन्मय वेकारिया (Tanmay Vekaria) की मां का निधन किस कारण से हुआ और कब हुआ, यह तो फिलहाल साफ नहीं हो पाया है. यह पोस्ट शेयर किए जाने के तीन दिन बाद अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. तन्मय वेकारिया (Tanmay Vekaria) के इस दर्दभरे संदेश पर उनके फैंस, दोस्तों और ‘तारक मेहता’ के सह-कलाकारों ने कमेंट करते हुए संवेदना जताई.
Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …
शो के लोकप्रिय चेहरों में से एक हैं तन्मय
बता दें कि तन्मय वेकारिया (Tanmay Vekaria) ने शुरुआत में एक छोटे से कैमियो रोल के तौर पर एंट्री ली थी. लेकिन उनके किरदार बाघा ने दर्शकों के दिलों में ऐसी जगह बनाई कि वो शो के सबसे प्यारे और लोकप्रिय पात्रों में से एक बन गए. बाघा की सादगी, ईमानदारी और मजेदार डायलॉग्स ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

