दिल्ली। बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ने परेशानी खड़ी करने की कसम खा ली है, उनकी हरकतें देखकर ऐसा ही लगता है। अब इस कोरोनावायरस से प्रभावित सिंगर ने हास्पिटल में हंगामा खड़ा कर दिया है।
 
लखनऊ पीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमान ने बकायदा स्टेटमेंट जारी कर बताया कि सिंगर कनिका कपूर देश के इस प्रतिष्ठित हास्पिटल में वीवीआईपी सुविधाओं के लिए स्टाफ पर बिना वजह दबाव बना रही हैं। हास्पिटल के निदेशक ने आरोप लगाया कि ये सेलिब्रिटी सिंगर लगातार डॉक्टरों व स्टाफ  के साथ अभद्रता करने में जुटी है। जबकि हास्पिटल प्रशासन उनको पीजीआई में विशेष रूप से भोजन तैयार करके दे रहा है।
इन मोहतरमा को ग्लूटेन फ्री डाइट दिया जा रहा है। साथ ही आइसोलेशन से जुड़ी बेहतर से बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं।  कमरे के वेंटिंलेशन के लिए हैंडलिंग यूनिट तक लगाई गई है। इसके बावजूद भी इनका सेलिब्रिटी लटका झटका कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
गौरतलब है कि इस सिंगर ने यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बावजूद घूम घूमकर पार्टियां की और हजारों लोगों को संक्रमित होने का खतरा पैदा किया। कनिका जिन जगहों पर गई थीं, वहां से संबंधित 37 लोगों के सैंपल जांच के लिए किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ भेजे गए। जिनमें छह सैंपल की निगेटिव रिपोर्ट आई है।