Tanush Kotian: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैच के ड्रा होने के तुरंत बाद ही भारत के महानतम स्पिनर्स और ऑलराउंडर्स में से एक रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास का ऐलान कर पूरे देश को चौंका दिया था। इसके बाद सभी को इस बात की चिंता थी कि अश्विन के टीम से जाने के बाद उनकी कमी को कौन सा बॉलर पूरी करेगा, लेकिन अब भारतीय टीम को अश्विन का रिप्लेसमेंट मिल गया है। कौन है वो प्लेयर आइए विस्तार से जानते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी तनुष कोटियन अश्विन की जगह लेंगे। वह मेलबर्न में भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। वह मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो सकते हैं।

बता दें कि तनुष अभी विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव के साथ खेल रहे थे। कर्नाटक के खिलाफ मुकाबले में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 9 ओवर में 73 रन खर्च किए थे। इस दौरान उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था।

हालांकि, आज हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले में तनुष ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। इस मैच में न सिर्फ उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में सिर्फ 3.80 की इकॉनमी से 38 रन देकर 2 विकेट चटकाए, बल्कि 37 गेंदों पर 39 रन की नाबाद पारी भी खेली। इस पारी में उनके बल्ले से 6 चौके भी देखने को मिले।

तनुष कोटिया का क्रिकेट करियर

गौरतलब है कि तनुष कोटिया ने अपने करियर में अब तक 33 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। इस दौरान 59 पारियों में उन्होंने 25.70 की औसत और 3.31 की इकॉनमी से 101 विकेट चटकाए हैं। इतना ही नहीं, फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 47 पारियों में उन्होंने 1525 रन भी बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 41.21 की और स्ट्राइक रेट 60.44 की रही है। तनुष ने इस प्रारूप में 13 अर्धशतक के साथ ही 2 शतक भी लगाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 120 रन है।

26 दिसंबर से खेला जाएगा चौथा टेस्ट

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 अब बेहद रोमांचक मोड़ पर आ गई है। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक खेला जाना है। यह टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इससे पहले खेले गए तीन मैचों के बाद यह टेस्ट सीरीज अभी भी 1-1 से बराबर है। भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंचने के लिए बचे हुए दोनों टेस्ट मैच जीतने की जरूरत है।

आईपीएल का भी है अनुभव

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में तनुश कोटियन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए आईपीएल में डेब्यू किया था। हालांकि उनको सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने 24 रन बनाए। तनुश कोटियन आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में हालांकि अनसोल्ड रहे थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H