ग्वालियर की रहने वाली सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल (Tanya Mittal) इन दिनों रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) में आ रही हैं. शो में वो अपने बड़े-बड़े दावों के कारण चर्चा में बनी हुई हैं. शो में वो कई बार अपनी अमीरी का बखान कर चुकी हैं. वहीं, अब हाल ही में तान्या मित्तल (Tanya Mittal) ने दावा किया कि उनका काॅफी पीने रूटीन बड़ा शाही है.

कॉफी पीने ग्वालियर से आगरा जाती है तान्या मित्तल 

बता दें कि शो की कंटेस्टेंट नीलम गिरी (Neelam Giri) ने तान्या मित्तल (Tanya Mittal) से उसका कॉपी रूटीन पूछा? जिसका जवाब देते हुए इंफ्लुएंसर ने कहा- ‘यहां तो लोगों को कुछ नहीं पता, मैं बहुत डाउन टू अर्थ होने का नाटक करती हूं. कॉफी पीने पता है मैं कहां जाती हूं? ग्वालियर से जाऊंगी आगरा, आगरा से कॉफी खरीद के पीती नहीं हूं, वो कॉफी ठंडी होनी चाहिए. तो एक आइस बॉक्स के साथ चलती हूं. कॉफी उसमें राखी जात है और फिर मैं ताज महल की तरफ जाती हूं. ताजमहल के पीछे एक गार्डन है, उस गार्डन में जो बेंच है, वहां बैठकर कॉफी पीती हूं.’

Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …

पहले भी कर चुकीं तान्या बड़े-बड़े दावे

शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) में ये पहली बार नहीं है जब तान्या मित्तल (Tanya Mittal) ने अपने शाही दावों से सबका ध्यान खींचा है. इससे पहले तान्या मित्तल (Tanya Mittal) ने कहा था कि उनके पास 150 बॉडीगार्ड हैं. ग्वालियर वाले घर में सिर्फ कपड़ों के लिए एक पूरी मंजिल है. उन्होंने बिग बॉस के सफर के लिए 800 साड़ियां भी खरीदी थीं. वह पानी भी सिर्फ चांदी की बोतल से पीती हैं. इस तरह की कई बातें वो शो में कर चुकी है.