लखनऊ. उत्तर प्रदेश में ग्रामीणों को शुद्ध पानी मुहैया कराने में जल जीवन मिशन ने लंबी छलांग लगाई है. राज्य के 75 प्रतिशत ग्रामीणों तक नल से शुद्ध जल की आपूर्ति से जोड़ दिया गया है. बुधवार को भारत सरकार की रेटिंग में यूपी 75 प्रतिशत नल कनेक्शन देने वाले राज्यों की सूची में शामिल हो गया है.
यूपी जैसे बड़े राज्य में इस उपलब्धि को हासिल करने पर कई केंद्रीय व राज्य मंत्रियों ने बधाई दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों की तरफ से जल जीवन मिशन के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स पर जल्द से जल्द बाकी गांवों को नल कनेक्शन से जोड़ने का आह्वाहन किया है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इसे यूपी की बड़ी उपलब्धि बताते हुए बधाई दी है. उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने शुभकामनाएं दी हैं.
इसे भी पढ़ें – Mathura : श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस के वादी को जान से मारने की धमकी, कहा- तीन दिनों के भीतर खेल खत्म…
उत्तर प्रदेश में 26348443 परिवारों को शुद्ध पानी पहुंचाने का लक्ष्य है. बुधवार तक 19790921 घरों को नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं. जो लक्ष्य का 75.11 प्रतिशत है. एक परिवार में कम से कम छह सदस्य होने का अनुमान है. इस लिहाज से तकरीबन 118745526 ग्रामीण लाभांवित हो चुके हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक