काठमांडू (नेपाल)। पोखरा से जोमसोम जा के लिए उड़ान भरने वाली नेपाल की तारा एअर का 9NAET डबल इंजन एयरक्राफ्ट लापता हो गई है. विमान में सवार 19 यात्रियों में से 4 भारतीय बताए जा रहे हैं.

एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक, तारा एयर के 9 एनएईटी डबल इंजन वाला जो पोखरा से जोमसोम के लिए सुबह 9:55 बजे उड़ान भरा था. वहीं तारा एअर के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला के मुताबिक प्लेन में कैप्टन प्रभाकर प्रसाद घिमिरे, को-पायलट उत्सव पोखरेल और एयर होस्टेस किसमी थापा सवार थे. इसके अलावा 13 नेपाली, 4 भारतीय और 2 जापानी यात्री भी प्लेन में सवार हैं.

विमान को ढूंढने की कोशिश

विमान का पता लगाने के लिए हेलीकॉप्टर भेजने की तैयारी थी, लेकिन खराब मौसम के चलते एक हेलीकॉप्टर जोमसोम में होने के बावजूद उड़ान नहीं भर सका है. इससे पहले सुबह समिट एअर के दो विमान जोमसोम पहुंचे थे. मस्टैंग के मुख्य जिला अधिकारी नेत्र प्रसाद शर्मा के मुताबिक, धौलागिरी के आसपास के पांच जिलों के सुरक्षा अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है.

इसे भी पढ़ें : Indian Railway: गरीब रथ, संपर्क क्रांति-समेत इस रूट की 48 ट्रेनें रद्द, रेलवे ने जारी की लिस्ट