
Tariff Cut on 5 products: मुंबई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वे 2 अप्रैल से पारस्परिक टैरिफ लगाएंगे. यह तिथि नजदीक है. इससे पहले भारत में लगाए जा रहे टैरिफ में कमी आने की संभावनाएं हैं. कहा जा रहा है कि भारत सरकार 2 अप्रैल से पहले 5 उत्पादों पर आयात शुल्क घटा सकती है. कुछ समय पहले सरकार ने गूगल टैक्स में कटौती का प्रस्ताव रखा था.

भारत सरकार इन उत्पादों पर टैरिफ घटाने की तैयारी कर रही है
भारत सरकार अमेरिका में बने कुछ उत्पादों पर टैरिफ घटाने की संभावना है, जिसमें रसायन, इलेक्ट्रॉनिक्स, प्लास्टिक के साथ ही विमान, पैराशूट और क्रूज शिप शामिल हैं. फिलहाल भारत सरकार इन वस्तुओं पर 7.5 से 10% तक शुल्क लगाती है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले ही धमकी दी थी कि अमेरिका भी उन देशों पर भारी टैरिफ लगाएगा जो अमेरिकी वस्तुओं पर भारी टैरिफ लगाते हैं.
सरकार तैयार कर रही है सूची
भारत सरकार उन उत्पादों की सूची तैयार कर रही है जो अमेरिका के लिए ज्यादा मायने रखते हैं. सरकार यह भी सुनिश्चित कर रही है कि ये उत्पाद अमेरिका में ही बने हों. इस सूची में चार से पांच उत्पाद शामिल हो सकते हैं. हाल ही में सरकार ने स्क्रैप, बॉर्बन व्हिस्की, मोटरसाइकिल जैसे उत्पादों पर शुल्क कम किया है.
विश्व व्यापार संगठन के नियमों के अनुसार शुल्क में बदलाव मोस्ट फेवर्ड नेशन के आधार पर होना चाहिए, जब तक कि किसी दूसरे देश के साथ व्यापार समझौता न हो. कम किया गया शुल्क मोस्ट फेवर्ड नेशन के भागीदारों पर समान रूप से लागू होता है. प्रस्तावित कटौती पर अंतिम निर्णय सरकार के उच्चतम स्तर पर सभी परिदृश्यों और भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते की प्रगति को ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा.