Donald Trump On Import Duty: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा (Canada), चीन (China) और मैक्सिको (Mexico) के खिलाफ टैरिफ वार (Tariff War) शुरू कर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को मैक्सिको और कनाडा से आने वाले सामानों पर 25 फीसदी और चीन से इंपोर्ट पर 10 फीसदी का टैरिफ लगाने वाले एक आदेश पर हस्ताक्षर किए। इससे ट्रेड वॉर (trade war) छिड़ने का खतरा उत्पन्न हो गया है। ऐसा होता है तो सालाना 2.1 ट्रिलियन डॉलर ( करीब 181.72 लाख करोड़ रुपए) से अधिक का कारोबार प्रभावित होगा।

Income Tax Slabs: मालामाल हुआ मिडिल क्लास, 12 लाख कमाई तक अब कोई इनकम टैक्स नहीं, 24 लाख के बाद 30% टैक्स, नए रिजीम में भी बड़ा कट, देखें टैक्स स्लैब

ट्रंप ने टैरिफ का समर्थन करने के लिए इंटरनेशनल इमरजेंसी इकोनॉमिक पॉवर्स एक्ट के तहत नेशनल इमरजेंसी का ऐलान किया है, जो संकटों से निकलने की कोशिश करने के लिए बड़ी शक्तियों की अनुमति देता है। आदेश के मुताबिक, संशोधित टैरिफ कलेक्शन मंगलवार को 12.01 बजे शुरू होने वाला है।

Budget 2025 Moments: वित्त मंत्री की मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी, 77 मिनट की स्पीच में 5 बार पानी पीना; पीएम मोदी का 14 सेकंड टेबल थपथपाना, अखिलेश को फटकार, देखें बजट-2025 के मोमेंट्स

अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए ट्रंप ने इस कदम को देशों पर गैर-कानूनी इमिग्रेशन और फेंटेनाइल प्रोडक्शन में प्रयोग किए गए रसायनों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए दबाव डालने की रणनीति बताया। इसके साथ ही घरेलू डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने और संघीय राजस्व में बढ़ोतरी करने की भी रणनीति बताई। डोनाल्ड ट्रंप ने आदेश पर हस्ताक्षर करने के बाद कहा, “यह अवैध विदेशियों और फेंटेनाइल सहित घातक ड्रग्स के जरिए हमारे नागरिकों को मारने के बड़े खतरे के कारण किया गया। हमें अमेरिकी नागरिकों की रक्षा करने की जरूरत है. राष्ट्रपति के रूप में यह मेरा कर्तव्य है कि मैं सभी की सुरक्षा तय करूं।

Budget ‘Bihar’: बजट में बिहार के लिए ‘छप्पर फाड़’ ऐलान, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी, मखाना बोर्ड, 3 नए एयरपोर्ट, कोशी नहर के लिए वित्तीय मदद समेत वित्त मंत्री के पिटारे से ये निकला

डोनाल्ड ट्रंप ने पूरा किया चुनावी वादा

कनाडा, मैक्सिको और चीन से आने वाले सामान पर आयात शुल्क लगाकर डोनाल्ड ट्रंप ने अपना चुनावी वादा पूरा किया है। उन्होंने कनाडा और मैक्सिको के खिलाफ यह कदम दबाव की रणनीति के तहत उठाया है। ट्रंप ने इन दोनों देशों से अवैध प्रवासियों के अमेरिका आने से रोकने और फेंटेनाइल उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले रसायनों की तस्करी पर अंकुश की मांग की है। ट्रंप के फैसले से अमेरिका के घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलने की उम्मीद बताई जा रही है। हालांकि अमेरिकी लोगों को कीमतों में वृद्धि का सामना करना पड़ सकता है।

BUDGET 2025 LIVE: मोदी सरकार ने नारी शक्ति के लिए खोला सौगातों का पिटारा, ST/SC महिला उद्यमियों को मिलेगा 2 करोड़ तक का लोन

व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने ये कहा

व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने पत्रकारों को बताया कि कनाडा से आने वाले ऊर्जा उत्पादों पर केवल 10 फीसदी शुल्क लगेगा, जबकि मैक्सिकन ऊर्जा आयात पर पूरा 25 फीसदी शुल्क लगेगा। इसके अलावा, कनाडा के लिए, उन्होंने कहा कि 800 डॉलर से कम के छोटे शिपमेंट के लिए “डे मिनिमिस” अमेरिकी टैरिफ छूट रद्द कर दी जाएगी। व्हाइट हाउस ने कहा कि टैरिफ से कोई छूट नहीं होगी। अगर इन देशों की तरफ से जवाबी कार्रवाई की जाती है, तो आदेश में दरों को बढ़ाने का प्रावधान शामिल है।

Union Budget 2025: किसानों को मिला तोहफा, क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 5 लाख हुई, बिहार में बनेगा मखाना बोर्ड, नई योजना का भी ऐलान

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m