Tarini Peeth Development Project by CM Mohan Majhi: क्योंझर. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने घाटगांव मां तारिणी पीठ के विकास के लिए 312 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बहुप्रतीक्षित सौंदर्यीकरण और विकास प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी है. इसमें करीब 60 एकड़ का जमीन डेवलप किया जाएगा.
Also Read This: ओडिशा के किसान छत्तीसगढ़ के व्यापारियों पर निर्भर; मक्का बेचने के लिए नहीं है कोई सरकारी मंडी

मुख्यमंत्री का शानदार रोड शो
आज मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, कानून, आबकारी और निर्माण मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन, क्योंझर के सांसद अनंत नायक और BJP के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल एक शानदार रोड शो के साथ घाटगांव मां तारिणी पीठ पहुंचे. बाद में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी मिनी स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस प्रोजेक्ट के लॉन्च और मुख्यमंत्री के दौरे के लिए मां तारिणी पीठ समेत पूरे घाटगांव बाजार को सजाया गया है.
Also Read This: ओडिशा सरकार का बड़ा कदम: बेटियों की शादी में मिलेगीं 51,000 रुपये की आर्थिक मदद
जाजपुर के सांसद रवींद्र नारायण बेहरा, भद्रक के सांसद अभिमन्यु सेठी, MLA आकाश दास नायक, हिमांशु शेखर साहू, पूर्व मंत्री बद्री नारायण पात्रा ने इस कार्यक्रम में खास योगदान दिया. राज्य सरकार की पहल पर घाटगांव ओडिशा का एक बड़ा आकर्षक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक केंद्र बनेगा. इसमें यात्री सुविधाएं, सड़कें और कनेक्टिविटी, तालाबों का विकास, दर्शनीय इंटरप्रिटेशन सेंटर, यात्री शेल्टर, दीवार और कचरा मैनेजमेंट प्लान, मंदिर का अंदरूनी हिस्सा और मंदिर को जोड़ने वाली सड़क शामिल हैं.
मां तारिणी मंदिर से जुड़े इंटरप्रिटेशन सेंटर के लिए 216 बेड का यात्री शेल्टर, 500 लोगों के लिए एक साथ प्रसाद सर्विस, नारियल गोदाम और मॉडर्न व्यवस्थाएं होंगी. यह डेवलपमेंट प्लान मुख्यमंत्री की पर्सनल देखरेख में तैयार किया गया है. इसके साथ ही यात्री सुविधा केंद्र, फूड कोर्ट, वॉच टावर बनाए जाएंगे.
Also Read This: ओडिशा में कड़ाके की सर्दी का कहर, सिमलीपाल 2°C पर पहुंचा तापमान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


