Tarn Taran By-election 2025: तरनतारन. आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल के निधन के बाद तरनतारन विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारी जोरों पर है. इस सीट पर जीत दर्ज करने के लिए AAP के कई नेता टिकट की दौड़ में शामिल हो चुके हैं और क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है.

इन्हीं में से एक प्रमुख चेहरा हैं AAP पंजाब यूथ विंग डेवलपमेंट बोर्ड के डायरेक्टर और जिला यूथ विंग अध्यक्ष अंगदीप सिंह सोहल. उन्होंने तरनतारन में अपनी राजनीतिक गतिविधियां तेज कर दी हैं. अंगदीप सिंह शुरुआती दौर में कनाडा में रहते हुए AAP के लिए सक्रिय रूप से काम करते रहे हैं. मुख्यमंत्री भगवंत मान की नीतियों से प्रभावित होकर वे विदेश से लौटे और अब तरनतारन क्षेत्र में पार्टी की विचारधारा और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं.

वर्तमान में वे लगातार स्थानीय लोगों के साथ संवाद कर रहे हैं और गांव-गांव जाकर जनसमस्याएं सुन रहे हैं.

Also Read This: पंजाब में नशे के खिलाफ बड़ा कदम: गांव-गांव बनेंगे खेल मैदान, युवाओं को मिलेगा नया लक्ष्य

Tarn Taran By-election 2025

Tarn Taran By-election 2025

“जनता का भरोसा मिला, तो तरनतारन को बनाएंगे मॉडल विधानसभा” (Tarn TaranBy-election 2025)

अंगदीप सिंह सोहल ने कहा, “अगर पार्टी मुझे तरनतारन से उम्मीदवार बनाकर चुनाव लड़ने का मौका देती है, तो मैं इस क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की जिम्मेदारी लूंगा.” उन्होंने खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार, कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने, और गैंगस्टरवाद पर काबू पाने को अपनी प्राथमिकताओं में बताया.

साथ ही कहा कि सीमावर्ती गांवों के विकास पर विशेष फोकस किया जाएगा, ताकि सीमावर्ती इलाके भी तरक्की की दौड़ में पीछे न रहें. उन्होंने यह भी दोहराया कि वे पहले से ही क्षेत्र की सेवा में सक्रिय हैं और आगे भी इस कार्य को पूरे समर्पण के साथ जारी रखेंगे.

Also Read This: मोहाली में जल्द बनेगा आईटीआई सेंटर, हजारों को मिलेगा रोजगार: भगवंत मान

AAP में टिकट को लेकर सियासी हलचल (Tarn TaranBy-election 2025)

उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के भीतर टिकट को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं. दावेदारों की सक्रियता और राजनीतिक जोड़तोड़ के चलते तरनतारन का सियासी तापमान बढ़ गया है.

Also Read This: Punjab Weather Update: इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट