Tarn Taran Bypoll 2025: तरनतारन. विधानसभा उपचुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही तरनतारन में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP), शिरोमणि अकाली दल (SAD) और अब कांग्रेस ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. इस उपचुनाव में कांग्रेस ने करनबीर सिंह बुर्ज को मैदान में उतारा है, जो पार्टी के किसान सेल के उपाध्यक्ष रह चुके हैं और पंजाब कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा के करीबी माने जाते हैं.
Also Read This: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर मोहाली कोर्ट का बड़ा फैसला, इस केस में हुए बरी
अनिल जोशी की टिकट पर थी चर्चा, लेकिन…
पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि अकाली दल छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री अनिल जोशी को टिकट मिल सकता है. हालांकि, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के विरोध के चलते करनबीर सिंह को उम्मीदवार बनाया गया.
कड़ा मुकाबला होने की संभावना
तरनतारन उपचुनाव को विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ी सियासी जंग के रूप में देखा जा रहा है. AAP ने पूर्व विधायक और अकाली दल के वरिष्ठ नेता रहे हरमीत सिंह संधू को टिकट दी है, जिनका इस क्षेत्र में मजबूत सियासी आधार है. उन्होंने अब तक किसी भी विधानसभा चुनाव में 39 हजार से कम वोट नहीं लिए हैं. दूसरी ओर, शिरोमणि अकाली दल ने सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में आजाद ग्रुप की पूर्व नेता सुखविंदर कौर रंधावा को उम्मीदवार बनाया है, जिन्होंने पिछली बार AAP उम्मीदवार कश्मीर सिंह सोहल का समर्थन किया था.
Also Read This: राज्यसभा चुनाव के लिए AAP ने कैंडिडेट पर लगाई मुहर: अरविंद केजरीवाल नहीं, बिजनेसमैन राजिंदर गुप्ता को भेजेगी संसद
BJP का सिख चेहरों पर दांव (Tarn Taran Bypoll 2025)
किसान आंदोलन के बाद पंजाब में अपनी सियासी जमीन मजबूत करने की कोशिश में जुटी BJP ने स्थानीय नेता और जिला प्रधान हरजीत सिंह संधू को उम्मीदवार बनाया है. यह सीट सिख बहुल होने के कारण BJP के लिए चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि इस क्षेत्र ने किसान आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. BJP की रणनीति सिख चेहरों और स्थानीय नेताओं के जरिए वोटरों तक पहुंचने की है. हरजीत सिंह संधू केंद्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा के करीबी माने जाते हैं.
पंथक वोटों का भी रहेगा असर (Tarn Taran Bypoll 2025)
तरनतारन सीट पर पंथक वोटों का भी महत्वपूर्ण प्रभाव रहेगा. यह क्षेत्र श्री खडूर साहिब लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है, जहां से अमृतपाल सिंह सांसद हैं. उनके परिवार ने भी अपना उम्मीदवार घोषित किया है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि पंथक वोट किस पार्टी की झोली में जाता है. उपचुनाव में कांटे की टक्कर की संभावना है और सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं.
Also Read This: पंजाब में फिर बढ़ा खतरा! बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी, बांधों से छोड़ा गया हजारों क्यूसेक पानी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें