अमृतसर। पंजाब के अमृतसर जिले के तरनतारन शहर में चोहला साहिब गुरुद्वारा हादसे में मारे गए चाचा-भतीजे के परिवार को मुआवजा देने की घोषणा हुई है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दोनों व्यक्तियों की असमय मौत पर दुःख जताया और पीड़ित परिवार को असहनीय क्षति सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना भी की. मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उपायुक्त और वरिष्ठ पुलिस कप्तान को तत्काल मौके पर जाकर राहत कार्यों की निगरानी करने का निर्देश दिया. उन्होंने 4-4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की और घायलों के मुफ्त इलाज के लिए भी कहा.

भारत ने लौटाई 4 साल की पाकिस्तानी बच्ची, BSF ने पाक रेंजर्स को सौंपी, अनजाने में कर गई थी सीमा पार

लेंटर गिरने से हुआ हादसा

गौरतलब है कि मंगलवार को चोहला साहिब स्थित गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब के अंदर एक कमरे के निर्माण के दौरान लेंटर डाला जा रहा था. जब लेंटर डालना शुरू किया गया, तो लोहे की प्लेटों के नीचे रखी बड़ी बल्लियों के अचानक फिसल जाने से लेंटर नीचे गिर गया. हादसे में 4 लोग घायल हो गए. काफी मशक्कत के बाद मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पंजाब CM भगवंत मान ने PM मोदी से की मुलाकात, पंजाब पर 3 लाख करोड़ रुपए के कर्ज की जानकारी देते हुए स्पेशल पैकेज की मांग की

चोहला निवासी गुरमेज सिंह और साहिब सिंह की हुई मौत

हादसे में चोहला साहिब निवासी गुरमेज सिंह (60) और साहिब सिंह (40) दोनों की मौत हो गई, जबकि कुलदीप सिंह के बेटे करनबीर सिंह और चोहला के ध्यान सिंह के पुत्र मंगल सिंह गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें तरनतारन के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

पंजाब में बनेगी शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल स्किल यूनिवर्सिटी