दिल्ली. अभी तक लोग सस्ती काल की तलाश में रहते थे. कंपनियां भी ग्राहकों को कई आफर्स के साथ सस्ते काल रेट पर प्लान उपलब्ध कराती थी लेकिन अब ये बीते समय की बात हो जाएगी.

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानि ट्राई ने साफ कर दिया है कि वह डेटा औऱ काल के लिए न्यूनतम शुल्क दर तय करने की मोबाइल कंपनियों की मांग को मान लेगा. जिससे सुस्त पड़ी मोबाइल कंपनियों को उबरने का मौका मिल सके. भारती एयरटेल के प्रमुख सुनील मित्तल ने इस बारे में दूरसंचार सचिव से भी मुलाकात कर ये मांग की थी.

ट्राई के चेयरमैन आरएस शर्मा ने कहा कि दूरसंचार शुल्क पिछले 16 साल से नियंत्रण में रहे हैं और अब मोबाइल कंपनियों की मांग पर हमने फैसला किया है कि हम काल रेट औऱ मुफ्ट डेटा की समीक्षा करेंगे और कंपनियों को मौका देंगे कि वो बेहतर टैरिफ के साथ डेटा और काल रेट जनता को उपलब्ध कराएं.