सदफ हामिद, भोपाल। राजधानी में डेंगू-मलेरिया से निपटने के लिए टास्क फोर्स बनाई गई है। टास्क फोर्स घर-घर पहुंचकर तस्दीक करेगी, अगर किसी घऱ में बार-बार लार्वा मिला तो उससे 500 रुपये का फाइन वसूला जाएगा।

गर्मी का मौसम जाते ही और बारिश के आते ही कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इन दिनों सर्वाधिक खतरा डेंगू और मलेरिया का है। नाली, गड्ढे और घरों में जमा पानी में इन खतरनाक बीमारियों के लार्वा पनपते हैं। देश में हर साल डेंगू मलेरिया से बड़ी संख्या में लोगों की मौतें होती है।

राजधानी भोपल में कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर टास्क फोर्स गठित की गई है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, आयुष, स्कूल शिक्षा के साथ ही उच्च शिक्षा विभाग को शामिल किया गया है। टास्क फोर्स में शामिल लोग घरों में जाएंगे, लोगों को डेंगू और मलेरिया की जानकारी देंगे। अगर दुबारा उन घरों में कूलर इत्यादि में लार्वा मिले तो उन पर 500 रुपये फाइन लगाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें ः गैस त्रासदी : यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा नष्ट करने टेंडर जारी, गुजरात की दो कंपनियां आई सामने