राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में मातृ और शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए गठित टास्क फोर्स ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंप दी है। टास्क फोर्स की प्रमुख प्रो.शमिका राव ने मुख्यमंत्री निवास पर सीएम को रिपोर्ट सौंपी। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि टास्क फोर्स ने बेहतर कार्य करके दिखाया है, लेकिन यह मंजिल नहीं, पड़ाव है। हमें इस रिपोर्ट को क्रियान्वित भी करना है, ताकि माताओं और शिशुओं की मृत्यु दर को और भी कम करने में सफलता मिले। टास्क फोर्स आगे भी कार्य करता रहेगा।

सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश में मातृ मृत्यु दर 5.8 प्रतिशत की दर से घट रही है, जबकि राष्ट्रीय औसत 7.5 है। इसी तरह मध्यप्रदेश में नवजात शिशुओं की मृत्यु दर 0.6% की दर से घट रही है, जबकि राष्ट्रीय औसत दर 3.8 प्रतिशत है। ये सूचकांक ऐसे ही कम होते रहेंगे, तो मध्यप्रदेश वर्ष 2030 में अपेक्षित सतत विकास लक्ष्यों को आने वाले 33 वर्ष में प्राप्त कर पाएगा, इसलिए इस कार्य की गति को और बढ़ाया जायेगा।

वहीं टास्क फोर्स प्रमुख की प्रो. शमिका ने कहा कि टास्क फोर्स ने कई बिंदुओं पर सुझाव दिए हैं। सुझाव वाले कुछ बिंदु मध्य प्रदेश में लागू भी हो गए हैं। गर्भवती महिलाओं को रजिस्ट्रेशन के समय सहायता मिलने लगी है। रिपोर्ट में यह भी सुझाव दिया गया है। टास्क फोर्स सुझाव लागू कराने की भी मॉनीटरिंग करेगी।
2 से 4 साल में मातृ और शिशु मृत्यु दर काफी कम हो जाएगी।

बता दें कि प्रदेश में मातृ और शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए जनवरी 2022 में प्रो. शमिका राव की अध्यक्षता में टास्क फोर्स का गठन किया गया था। आज टास्क फोर्स ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को अंतिम रिपोर्ट सौंप दी है। बता दें कि प्रो. राव प्रधानमंत्री की इकोनामिक एडवाइजरी काउंसिल में भी शामिल रहीं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus