हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के बाणगंगा पुलिस ने मॉब लिंचिंग मामले में पीड़ित और नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी चूड़ी वाले तस्लीम को गिरफ्तार कर लिया है। तस्लीम के खिलाफ पॉस्को एक्ट और धारा 420 के तहत बाणगंगा पुलिस ने अपराध दर्ज किया था।
इंदौर के बाणगंगा थाना इलाके के गोविंद नगर में चूड़ी बेचने वाले तस्लीम का नाम पूछने के बाद कुछ लोगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की थी। आरोपियों ने मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था। वीडियो वायरल होने के बाद दो कट्टरपंथी मुस्लिम संगठनों ने कोतवाली थाना का घेराव किया था।
इसे भी पढ़ें ः अभिनेता मनोज बाजपेयी ने केआरके के खिलाफ कोर्ट में मानहानि का दर्ज किया मुकदमा
वहीं तस्लीम की शिकायत पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं एक नाबालिग लड़की ने बाणगंगा थाना में तस्लीम के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी। नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी तस्लीम के खिलाफ पॉस्को एक्ट और धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया था। मामले में बाणगंगा पुलिस ने आरोपी तस्लीम को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी के पास से दो आधार कार्ड बरामद किया।
इसे भी पढ़े ः बीजेपी सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने की बड़ी तैयारी, शहर से लेकर गांव कस्बों तक…
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक