हाल के दिनों में जहां, मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक, ट्विटर इंक और नई अर्थव्यवस्था के अन्य लीडर ने नौकरी से निकालने के अभूतपूर्व दौर की शुरुआत की है. वहीं, पुरानी अर्थव्यवस्था के दिग्गज खुली बांहों से लोगों का इंतजार कर रहे हैं. टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी जगुआर- लैंड रोवर (JLR) ने शुक्रवार को वैश्विक स्तर पर 800 लोगों को नौकरी देने का फैसला किया है. कंपनी ओर से बताया गया कि ये नौकरियां डिजिटल और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में यूके, आयरलैंड, यूएसए, इंडिया, चीन और हंगरी जैसे देशों में होंगी.

 जेएलआर ऑटोनॉमस ड्राइविंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इलेक्ट्रिफिकेशन से लेकर मशीन लर्निंग जैसे क्षेत्रों में लगभग 800 टेक्नोलॉजी कर्मचारियों को नियुक्त करने का प्लान कर रही है. बता दें कि यह कंपनी भारत के टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली कंपनी है. कंपनी उन कर्मचारियों की भर्ती करेगी, जिनके पास कार निर्माता की अगली पीढ़ी की इलेक्ट्रिक कारों को विकसित करने और बनाने के लिए जरूरी स्किल होंगी. कंपनी ब्रिटेन, अमेरिका, आयरलैंड, भारत, चीन और हंगरी में लोगों को नौकरी पर रखना चाहती है. ताकि कर्मचारियों को बेरोजगारी से बचाया सके.