Tata Group के इन चार शेयरों में निवेशकों को 2024 में कम से कम 15 प्रतिशत का नुकसान हुआ है. इन शेयर्स में सबसे ज्यादा गिरावट टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर्स में देखने को मिली है. इसके अलावा टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, टाटा एलेक्सी और टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) में भी निवेशकों को ठीकठाक नुकसान हुआ है.  

टाटा टेक्नोलॉजीज को बड़ा झटका

साल 2023 में शानदार लिस्टिंग के साथ बाजार में उतरने वाली टाटा टेक्नोलॉजीज ने डेब्यू पर 180 फीसदी का मुनाफा दिया, जबकि इस साल 2024 में अब तक इसमें 23 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है. कंपनी के शेयर अपने ऑल टाइम हाई से 26 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं, यानी निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है.

टाटा एलेक्सी में भी 22 प्रतिशत की गिरावट

इसके बाद डिजाइन और टेक्नोलॉजी सर्विसेज कंपनी टाटा एलेक्सी के शेयर्स में भी 2024 में 22 प्रतिशत की गिरावट आई है. इसके शेयर पिछले 52 हफ्तों के हाई लेवल से 24 प्रतिशत गिर चुके हैं. कंपनी का बाजार में अच्छा नाम होने के बावजूद इसके निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ा है.

टाटा कंज्यूमर के शेयर्स में 15 प्रतिशत की गिरावट

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयरों में इस साल 2024 में अब तक 15 प्रतिशत की गिरावट आई है. इसके शेयर अपने 52-हफ्ते के टॉप लेवल से 28 प्रतिशत गिर चुके हैं. कंपनी ने हाल ही में अपनी ग्रोथ को लेकर एक कदम उठाया था, जिसके बाद से इसके शेयर की कीमत लंबी अवधि में लगातार बढ़ रही थी. लेकिन इस साल इसके शेयरों में आई गिरावट ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है.

टाटा टेलीसर्विसेज को भी नुकसान हुआ

वहीं, टाटा ग्रुप की छोटी कंपनियों में से एक टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) के शेयर्स में भी 2024 में 15 प्रतिशत की गिरावट आई है. शेयर में अपने हाई लेवल से 32% की गिरावट देखी गई है. कंपनी टाटा समूह के तहत महाराष्ट्र और आसपास के क्षेत्रों में दूरसंचार सेवा प्रदाता के रूप में काम करती है, लेकिन क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा और वर्तमान बाजार स्थितियों ने इसके प्रदर्शन को प्रभावित किया है.