नए साल में ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. टाटा कंपनी फोर्ड इंडिया के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का अधिग्रहण करने जा रही है. इस महीने की 10 तारीख यानी 10 जनवरी को सौदा पूरा होगा. बीते साल अगस्त महीने में टाटा कंपनी ने ऐलान किया था कि उसकी सब्सिडरी टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड 725.7 करोड़ में गुजरात स्थित फोर्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साणंद प्लांट का अधिग्रहण करेगी. इस अधिग्रहण में पूरी जमीन और बिल्डिंग, व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के साथ मशीनरी और इक्विपमेंट भी शामिल होंगे.

टाटा से जुड़े सूत्रों के मुताबिक अब अधिग्रहण का समय आ चुका है. टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा है कि ट्रांजैक्शन के लिए जरूरी सभी शर्तों को पूरा करने के बाद, 10 जनवरी 2023 को ट्रांजैक्शन पूरा करने की ओर आगे बढ़ेंगे. गौरतलब है कि फोर्ड अपने पावरट्रेन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का संचालन जारी रखेगी. इसके लिए वो टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड से पावर ट्रेन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की बिल्डिंग्स और जमीन को दोबारा लीज पर लेगी. इसमें एक महत्वपूर्ण बात यह है कि डील का कर्मचारियों की जॉब पर कोई असर ना पड़े, इसलिए टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी ने पावरट्रेड मैन्युफैक्चिरिंग प्लांट में काम करने वाले फोर्ड इंडिया के सभी योग्य कर्मचारियों को जॉब देने का फैसला किया है.