Special Gift For Indian Womens Cricketer : महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 की विनर भारतीय टीम को टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने खास तोहफा दिया है. कंपनी की ओर से टीम के सभी खिलाड़ियों को हाल ही लॉन्च हुई Tata Sierra SUV गिफ्ट की गई है. इस दौरान टाटा संस और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन, एमडी और सीईओ शैलेश चंद्र मौजूद रहे. (TATA Motors ने महिला क्रिकेट टीम को दिया Sierra का तोहफा)
इसे भी पढ़ें : GOAT India Tour: भगवान के सामने माथा टेका, आरती की… अनंत अंबानी के वनतारा में देसी लुक में नजर आए मेसी, शेर के बच्चे का नाम रखा ‘लियोनेल’, तस्वीरें हुई वायरल

दरअसल, 2 नवंबर को नवी मुंबई में खेले गए महिला वर्ल्ड कप के महामुकाबला में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रिका को 52 रन से मात दी. इस जीत को ऐतिहासिक बनाने के लिए टाटा कम्पनी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को सिएरा कार देने की घोषणा की थी. यह कार की चाबी जनवरी महीने में सौंपी जाएगी.
डिटेल में जानिए कार की खासियत
फीचर्स : भारतीय महिला क्रिकेट टीम को मिलने वाली सिएरा में कई खास फीचर्स मिलेंगे. जैसे- ट्रिपल डिस्प्ले सेटअप, 360° कैमरा और लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS). टाटा ने हाल ही में नई सिएरा के सभी वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतें रिवील की थीं, जो 11.49 लाख रुपए से शुरू होकर 21.29 लाख रुपए तय की गई है.
इसे भी पढ़ें : Hero Motocorp ने चुपके से लॉन्च कर दी नई बाइक… राइडिंग मोड और क्रूज कंट्रोल जैसे मिलेंगे तगड़े फीचर्स, Raider-Hornet CB125 को देगी टक्कर
एक्सटीरियर : नई सिएरा का डिजाइन 1990 में आने वाले अपने पुराने मॉडल से इंस्पायर्ड है, लेकिन कंपनी ने ओवरऑल डिजाइन थीम मौजूदा लाइनअप में शामिल हैरियर और सफारी के जैसी रखी है. सामने की ओर कनेक्टेड LED DRL जैसे मॉडर्न कंपोनेंट दिया गया है. इनके बीच ब्लैक फिनीश ग्रिल और स्टाइलिश बंपर दिया गया है. फ्रंट हेडलाइट बंपर में इंटीग्रेट हैं.
कलर ऑप्शन : टाटा सिएरा 6 कलर ऑप्शन के साथ आती है. इसमें अंडमान एडवेंचर येलो, बंगाल रूज रेड, कूर्ग क्लाउड्स सिल्वर, प्योर ग्रे, मुनार मिस्ट ग्रीन और पिस्टीन वाइट शामिल है.
इंटीरियर: सिएरा के केबिन में ट्रिपल स्क्रीन सेटअप दिया गया है, जो एक पेनल पर इंटीग्रेटेड है. डैशबोर्ड पर कई जगह यलो हाइलाइट दिए गए हैं. इसमें इल्लुमिनेटेड लोगो के साथ 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है. डैशबोर्ड पर एक साउंडबार भी है, जिससे यह देने वाली भारत की पहली कार बन जाती है.
फीचर्स : सिएरा कार में तीन स्क्रीन, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, JBL साउंड सिस्टम, वेंटिलेशन के साथ पावर्ड फ्रंट सीटें, एम्बिएंट लाइटिंग, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर मिल जाते हैं. इसमें 7 एयरबैग, EBD के साथ ABS, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर के साथ 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर और लेवल 2 ADAS (एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं.
परफॉर्मेंस : नई Tata Sierra में तीन इंजन ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं. पहला 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, जो 108 PS की पावर और 145 Nm का टॉर्क बनाकी है. यह इंजन मैनुअल और DCA गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है. इसके अलावा 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी है, जो 160 PS की पावर और 255 Nm का टॉर्क देता है. यह सिर्फ 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ आता है. 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन का भी ऑप्शन दिया गया है, जो 116 BHP की पावर और 280 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


