देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने एलान किया है कि वाहन निर्माता 1 मई, 2023 से अपने पैसेंजर कार रेंज की कीमतों में इजाफा करेगी. कंपनी ने कहा कि टाटा कार की कीमतों में औसतन 0.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी. कीमतों में बढ़ोतरी वैरिएंट और मॉडल के आधार पर होगी. इसका मतलब ये हुआ कि अब कंपनी की सभी कारें महंगी मिलेंगी. बता दें कि ये नए दाम 1 मई से लागू होंगे. यानी कि ग्राहकों के पास थोड़ी सस्ती कार खरीदने का मौका 30 अप्रैल तक है.
कंपनी के अनुसार लगातार बढ़ती कच्चे माल की कीमतों और सप्लाई चेन की दो साल से चल रही समस्याओं के बाद कंपनी ने कार के दाम बढ़ाने का फैसला किया है. कंपनी के अनुसार कंपनी लंबे समय से ये नुकसान झेल रही थी लेकिन अब ये निर्णय लिया गया है. हालांकि इसका पूरा भार अभी भी ग्राहकों पर नहीं डाला गया है. कंपनी के अनुसार ये बढ़त कार के वेरिएंट और कीमत के हिसाब से ही की जाएगी. और कोशिश रहेगी कि ग्राहकों पर किसी भी तरह का भार नहीं हो. कीमत बढ़ोतरी 1 अप्रैल, 2023 से लागू होने वाले बीएस6 फेज-2 उत्सर्जन नियमों में बदलाव के कारण हुआ है.
कारें अब कम उत्सर्जन करने वाली होंगी और ई20 फ्यूल का भी इस्तेमाल करने वाली होंगी. लेकिन हाल के वर्षों में नई कारों की कीमतों में काफी उछाल देखा गया है. एंट्री-लेवल टियागो और टिगोर से लेकर पंच, नेक्सन, हैरियर और सफारी एसयूवी तक कंपनी की रेंज में सभी मॉडलों के लिए कीमतों में बढ़ोतरी की उम्मीद है. टाटा की कार की नई कीमतें क्या होंगी इसका पता अगले महीने की शुरुआत में होगा.
कमर्शियल के भी दाम बढ़े
वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने अपने कमर्शियल वाहनों के दाम भी बढ़ा दिए हैं. कंपनी ने ये बढ़त 1 अप्रैल से कर दी है. कमर्शियल वाहनों की कीमत में कंपनी ने 5 प्रतिशत तक की बढ़त कर दी है. ये फिलहाल किसी भी कंपनी की ओर से की गई कमर्शियल वाहनों की कीमत में सबसे ज्यादा बढ़त है. इसके पीछे भी कंपनी ने कच्चे माल की बढ़ती कीमतों का ही हवाला दिया है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- Mann Ki Baat: ‘मन की बात’ में PM मोदी ने ISRO के मिशन और महाकुंभ का किया जिक्र, जानें 118वें एपिसोड में प्रधानमंत्री ने क्या कहा
- Bihar News: क्या महागठबंधन में शामिल होंगे पशुपति पारस? लालू यादव से मिलने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री
- कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ़ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई का कार्यक्रम का हुआ विमोचन
- MP: जबलपुर के टीबड़ेवाला कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, इछावर में शरारती तत्वों ने स्कूल के फर्नीचर और रिकॉर्ड जलाए
- Bihar News: जेडीयू एमएलसी संजय सिंह के आवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार